🔵 शादी के रस्म के दौरान युवती शौच के लिए निकली थी घर के बाहर, गांव के काली माँ के स्थान के समीप स्थित बरगद के पेड पर शादी के जोड़े में लटकता मिला शव
🔴 युगान्धर टाइम्स व्यूरो
कुशीनगर। जनपद के चौरा खास थाना क्षेत्र के कोईलसवा बुजुर्ग के बिंद टोलिया में रविवार की रात एक युवती ने शादी से ठीक पहले गांव के बाहर माता काली स्थान के पास स्थित बरगद के पेड़ से फंदा लगाकर जान दे दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची मुकामी पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
जानकारी के मुताबिक उदयनाथ प्रसाद की 22 वर्षीय पुत्री नीतू की शादी 1 वर्ष पूर्व देवरिया जिले के मझौली राज वार्ड नंबर 1 कर्बला में तय हुई थी। शादी पिछले महीने में 30 जनवरी को होनी थी। मगर युवती के दादी के स्वर्गवास हो जाने के कारण शादी की दूसरी तिथि 12 फरवरी तय की गयी थी।बीती रात को मझौली राज से गांव कोईलसवा बुजुर्ग स्थित बिंद टोलिया में लड़की के दरवाजे पर बारात आई थी। बारातियों और मेहमानों को खुशियों के माहौल में जल जलपान भोजन कराया गया। उपस्थित घराती और बाराती के बीच जयमाल कार्यक्रम के बाद धूमधाम से शादी की रस्में धीरे-धीरे आगे बढ़ रही थी। उसी बीच युवती अपनी मां से शौच जाने की बात कह कर घर से शौच करने के लिए निकल गई। घंटो बीत जाने पर जब लड़की वापस नही लौटी तो घर वालों ने ढूंढना शुरू किया। घंटों मशक्कत के बाद जब लड़की नहीं मिली तो परिजनों ने पुलिस विभाग की डायल 112 को फोन किया। पुलिस भी काफी खोजबीन की। बावजूद इसके युवती का कही अता-पता नहीं चल सका। इसके बाद लड़की के पिता ने लड़के के पिता से बात कर अपनी छोटी बटी से विवाह करा दी। सोमवार को सुबह तक शादी की रस्में पूरी हो गई। इसके बाद लडकी और बारात को विदा कर दिया गया। इसी बीच बीच सुबह ग्रामीण नदी के तरफ टहलने गए तो देखा कि माता काली मंदिर के समीप बरगद के पेड़ से लहंगा चुनरी पहने लाल जोड़े मे युवती की लाश दुपट्टे से लटकी थी। घरवालों को सूचना मिली तो कोहराम मच गया। उदयनाथ की पांच बेटियां और एक बेटा है। सूचना पाकर मौके पर पहुंची मुकामी पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
No comments:
Post a Comment