जनपद स्तरीय निवेश कुंभ का शुभारंभ - Yugandhar Times

Breaking

Friday, February 10, 2023

जनपद स्तरीय निवेश कुंभ का शुभारंभ

🔵ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के तहत आयोजित कार्यक्रम 

🔴जनपद मे निवेश करने के लिए जनप्रतिनिधियों ने किया उद्यमीगणो का  अह्ववान 

🔵युगान्धर टाइम्स न्यूज नेटवर्क 

कुशीनगर । ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2023 के तहत जनपद स्तरीय निवेश कुंभ का शुभारंभ शुक्रवार जिला मुख्यालय स्थित कलेक्ट्रेट सभागार में कई गयी। इस दौरान लखनऊ में आयोजित कार्यक्रम ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट शुभारंभ के अवसर पर प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री के उद्बोधन का सजीव प्रसारण किया गया।

कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सदर विधायक पडरौना मनीष जायसवाल ने आज के दिन को  उद्योग और रोजगार के लिए स्वर्णिम दिवस बताते हुए कहा कि कुशीनगर जनपद कृषि प्रधान क्षेत्र है और इस क्षेत्र में इस बात की परिकल्पना भी नहीं की जा सकती थी कि यहां इतना ज्यादा निवेश/ उद्योग का सृजन होगा।

विधायक तमकुही राज असीम राय ने कहा कि  जब हमारा व्यापार सस्टेनेबल होगा तो अर्थव्यवस्था भी सस्टेनेबल होगी। उन्होनें जनपद में कृषि संबंधी उद्योग की संभावना जताई। हाटा विधायक मोहन वर्मा, फाजिलनगर विधायक सुरेन्द्र कुशवाहा रामकोला विधायक विनय गोड़ ने  जनपद में निवेश करने के लिए उद्यमीगणो का अह्ववान किया।  जिलाधिकारी रमेश रंजन ने उपस्थित सभी उद्यमियों व निवेशकों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हमारा मकसद है कि जनपद में ज्यादा से ज्यादा निवेश हो। उन्होंने निवेश के मामले में गोरखपुर मंडल में गोरखपुर के बाद दूसरे नंबर पर जनपद का स्थान रहने पर प्रसन्नता जताते हुए कहा कि  निवेशक व उद्यमियों की सभी समस्याओं का समाधान किया जाएगा। उन्होंने जनपद में कृषि उद्योग की असीम संभावनाओं का जिक्र करते हुए कहा कि यहां गन्ना, वन, स्वास्थ्य और पर्यटन के क्षेत्र में भी असीम संभावनाएं हैं।  मुख्य विकास अधिकारी गुंजन द्विवेदी ने कहा कि इस प्रकार के आयोजन से जनपद में रोजगार के अवसर बढ़ते हैं। उन्होनें बताया कि जनपद कुशीनगर में 3344 करोड़ का निवेश का प्रस्ताव आ चुका है तथा 139 एमओयू जेनेरेट हो चुका है, जिससे लगभग 20000 रोजगार का सृजन होगा । उपायुक्त उद्योग सतीश कुमार ने आयोजन का उद्देश्य बताते हुए कहा कि जनपद स्तर पर अधिक से अधिक  स्थानीय स्तर पर रोजगार सृजन करना कार्यक्रम का उद्देश्य है।इस अवसर पर जनपद के विभिन्न क्षेत्रों के उद्यमियों को मोमेंटो व शाल देकर सम्मानित भी किया गया। 

इसके पूर्व लखनऊ मे आयोजित कार्यक्रम ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट कार्यक्रम के शुभारंभ पर प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री के उद्बोधन का सजीव प्रसारण किया गया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि उत्तर प्रदेश कानून व्यवस्था, शांति व्यवस्था और स्थिरता के मामले मे एक नई पहचान स्थापित की है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रदेश मे लगभग 32 हजार 92 करोड़ रुपये के निवेश का प्रस्ताव प्राप्त हुए है जिसमे 92 लाख 50 हजार से अधिक रोजगार सृजन होगा।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Responsive Ads Here