जेट्रोफा का फल खाने से दो दर्जन स्कूली बच्चे बीमार - Yugandhar Times

Breaking

Sunday, February 5, 2023

जेट्रोफा का फल खाने से दो दर्जन स्कूली बच्चे बीमार

🔴 जिला अस्पताल में चल रहा इलाज, सभी बच्चे खतरे से है बाहर

🔴 युगान्धर टाइम्स व्यूरो 

कुशीनगर । जनपद के तुर्कपट्टी थाना क्षेत्र अंतर्गत एक निजी स्कूल के दो दर्जन से अधिक बच्चों ने अनजान बस जेट्रोफा का फल खा लिया और बीमार हो गये। स्कूल प्रशासन ने परिजनों की मदद से सभी बच्चों को जिला मुख्यालय स्थित संयुक्त जिला अस्पताल मे भर्ती कराया, जहां सभी छात्रों का इलाज चल रहा है। प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों का कहना है कि सभी बच्चे खतरे से बाहर है। कहना न होगा कि बच्चों ने जेट्रोफा खाया और किसी शिक्षक ने बच्चो को जेट्रोफा खाते नही देखा इससे शिक्षकों के निगरानी पर सवाल खडा हो रहा है।

जानकारी के मुताबिक तुर्कपट्टी थाना अंतर्गत लोटस पब्लिक स्कूल मे गांव के अलावा आसपास के गांवों के बच्चे पढते है। बताया जाता है कि स्कूल के बाहर जेट्रोफा का पौधा लगा हुआ है। शनिवार को एक दर्जन बच्चे स्कूल से बाहर निकलकर जेट्रोफा का फल खा लिया जिससे उनकी हालत बिगड़ गयी। इस दौरान स्कूल के एक छात्र ने बताया कि इन बच्चों ने स्कूल के बाहर लगे जेट्रोफा का फल लेकर आये और उसके खाने के बाद से सबकी तबीयत बिगड गयी। शिक्षकों को इसकी जानकारी तब हुई जब एक- एक करके एक दर्जन बच्चे उल्टी-दस्त के चपेट मे आकर बीमार है गये। इसके बाद विद्यालय प्रशासन ने बच्चो के परिजनों के सहयोग से सभी बीमार बच्चों को जिला मुख्यालय स्थित संयुक्त जिला अस्पताल पहुंचाया। इधर इस घटना कि जानकारी जब जिलाधिकारी रमेश रंजन को हुई तो उन्होंने बच्चों के बेहतर उपचार के लिए तत्काल सीएमओ को निर्देशित किया। इसके बाद जिला अस्पताल पहुंचे बच्चों का चिकित्सकों ने तत्काल बच्चों का उपचार शुरू कर दिया। इलाज के बाद सभी बच्चे खतरे से बाहर बताये जा रहे है।

🔴डीएम ने जिला अस्पताल पहुचकर जाना बच्चों का हाल 

जेट्रोफा का जहरीला फल खाने से दर्जनों स्कूली बच्चों के बीमार होने की जानकारी मिलने पर जिलाधिकारी रमेश रंजन ने तत्काल संज्ञान लिया और बच्चों को बेहतर चिकित्सकीय सुबिधा मुहैया कराने का निर्देश दिया। डीएम स्वयं जिलाधिकारी जिला अस्पताल पहुचकर बच्चों का हाल जाना व स्थिति का जायजा लिया। 

मौके पर उपस्थित सीएमओ डाॅ. सुरेश पटारिया ने बताया कि तुर्कपट्टी स्थित लोटस पब्लिक स्कूल के बच्चे जेट्रोफा फल के बीज खाने से बीमार पड गये थे। उल्टी - दस्त की शिकायत थी तत्काल चिकित्सकीय सहायता उपलब्ध कराया गया। फिलहाल सभी बच्चों की हालत खतरे से बाहर व स्वस्थ हैं। मौके पर उप जिलाधिकारी पडरौना महात्मा सिंह मुख्य चिकित्सा अधीक्षक एसके वर्मा व अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Responsive Ads Here