🔴 वेतन भुगतान को लेकर नियुक्ति संबंधी फाइल मांगने चेयरमैन के घर पहुंचा था संविदा कर्मी
🔴 संविदा कर्मी का आरोप चेयरमैन अपने घर रखते है सभी संविदाकर्मियों के नियुक्ति से सम्बंधित फाइल
🔴 युगान्धर टाइम्स व्यूरो
कुशीनगर। जिले के पडरौना नगर पालिका के निवर्तमान चेयरमैन के घर नियुक्ति से सम्बंधित फाइल मांगने पहुँचे संविदा कर्मी के साथ मारपीट करने का मामला प्रकाश में आया है। मारपीट में गम्भीर रूप से घायल संविदा कर्मी को इलाज के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया, जहाँ उसकी हालत नाजुक देखते हुए चिकित्सकों ने मेडिकल कालेज गोरखपुर के लिए रेफर कर दिया। वही संविदा कर्मी की पत्नी मारपीट की घटना को लेकर कोतवाली पुलिस को तहरीर सौप कर मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही करने की मांग की है। पुलिस को दिए गए तहरीर में पीड़ित संविदाकर्मी धनंजय मिश्रा की पत्नी रेनू मिश्रा ने कहा है कि मेरे पति नगर पालिका पडरौना में चतुर्थ श्रेणी के संविदा कर्मचारी है। वेतन भुगतान को लेकर जब नगर पालिका में गए तो रियाजुद्दीन ने बताया कि संविदा कर्मियों की नियुक्ति से सम्बंधित सारी फाइल चेयरमैन साहब के घर है। जब मेरे पति चेयरमैन साहब के घर फाइल मांगने पहुँचे तो गाली देते हुए उनके भाई राजेश जायसवाल, आयुष जायसवाल पुत्रगण स्व. उमाशंकर, रवि शर्मा, गोविंद शर्मा, अभय मद्देशिया सहित 4-5 अन्य लाठी व राड से मारपीट कर घायल कर दिया। गम्भीर हालत में मेरे पति धनन्जय मिश्रा को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहाँ प्राथमिक इलाज के बाद हालत नाजुक देखते हुए चिकित्सकों ने मेडिकल कालेज गोरखपुर के लिए रेफर कर दिया।
🔴 संविदा कर्मी का घायलावस्था का वीडियो शोसल मीडिया पर वायरल
संविदा कर्मी धनंजय मिश्रा के घायलवस्था का इलाज के दौरान वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमे वह कह रहे है कि फाइल मांगने चेयरमैन के घर गया था, वहाँ मुझे दौड़ा- दौड़ाकर पीटा गया। मेरा पैर व हाथ टूट गया है। बदहवास स्थिति में संविदा कर्मी मारने पीटने वाले का नाम भी बता रहे है।
No comments:
Post a Comment