जो दिखता है वो बिकता है- ओमप्रकाश - Yugandhar Times

Breaking

Wednesday, February 15, 2023

जो दिखता है वो बिकता है- ओमप्रकाश

🔴माटीकला के कामगारों के साथ समीक्षा बैठक मे उ0प्र0 माटीकला बोर्ड  के अध्यक्ष ने दिये निर्देश 

🔴युगान्धर टाइम्स व्यूरो 

 कुशीनगर । उ0प्र0 माटीकला बोर्ड  के अध्यक्ष  ओमप्रकाश गोला प्रजापति कहा कि   मुख्यमंत्री के ड्रीम प्रोजेक्ट  के तहत आर्थिक, सामाजिक व शैक्षिक स्तर से कमजोर माटीकला से जुड़े वर्ग को महत्वकांक्षी योजना से लाभान्वित कर उन्हें अपने पैरों पर खड़ा करने का है। उन्होंने सभी तहसीलदार को निदेशित किया कि आप सभी माटीकला के कामगारों पर विशेष ध्यान दे। ताकि वह सरकार की योजनाओं का लाभ प्राप्त कर सके और उनका उत्थान हो। 

माटीकला बोर्ड  के अध्यक्ष श्री प्रजापति बुधवार को कुशीनगर मे थे। वह कलेक्ट्रेट सभागार मे अपने संबंधित विभाग व माटीकला के कामगारों के साथ समीक्षा बैठक कर रहे थे।  उन्होंने  माटीकला के कामगारों भूमि पर हुए अवैध कब्जों को शीघ्र कब्जामुक्त कराने के लिए निर्देश दिए। बैठक दौरान तहसीलवार माटीकला के कामगारों की संख्या व इसके सापेक्ष पट्टे का आवंटन,की समीक्षा में बताया गया कि तमकुहीराज में माटीकला से जुड़े कुल 359 परिवार के सापेक्ष मात्र सात पट्टे, हाटा में लगभग 200 परिवारों के सापेक्ष 25 पट्टे, कसया में 40 पट्टे, पड़रौना में 45, व खडडा में 12, तथा कप्तानगंज में कुल 86 पट्टे आवंटित किये गए हैं। अध्यक्ष दै कामगारों के सापेक्ष बहुत कम पट्टे आवंटित किए जाने पर नाराजगी व्यक्त की गई, तथा सभी तहसीलदार को पट्टे की संख्या बढ़ाने का निर्देश दिए। उन्होंने माटी कला से जुड़े कामगारों के लिए योजना के तहत ऋण की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए एलडीएम को ऋण सुविधा को आसान प्रक्रिया के तहत ऋण मुहैया कराने का निर्देश दिया । अध्यक्ष ने इस अवसर पर माटीकला से जुड़े सभी कारीगरों को अपने प्रोडक्ट में बदलाव कर आधुनिकता में मांग अनुरूप प्रोडक्ट तैयार करने व ऑनलाइन विक्री करने का आह्वान करते हुए  कहा कि काल सेंटर के माध्यम से हम विदेश में भी सम्पर्क स्थापित कर सकते हैं, तथा अपने प्रोडक्ट को आसानी से बेच सकते हैं । उन्होंने कारीगरों को प्रशिक्षण दिए जाने का भी निर्देश सम्बंधित को दिए। उन्होंने विभिन्न प्रकार के प्रोडक्ट- ग्लास, मछली, जग, कप, लैम्प,फ्लावर स्टैंड,कैंडिल स्टैंड आदि का पेपर सेम्पल भी दिखाया और कहा कि जो दिखता है वो बिकता है, इस पर कामगार गण ध्यान दें।

अपर जिलाधिकारी देवीदयाल वर्मा ने कहा कि जो भी निर्देश दिए गए हैं उसका शतप्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित कराया जाएगा।उन्होंने कहा कि अवैध कब्जे का मामला अब तक सामने नही आया  था आज तीन प्रकरण संज्ञान में लाया गया है जिसे तीन दिन के भीतर कब्जा मुक्त करा लिया जाएगा। उन्होंने पट्टे की संख्या कम होने के सम्बन्ध में आश्वस्त किया कि 20-25 दिनों के अंदर पट्टा आवंटन की कार्यवाही पूर्ण करा ली जाएगी। भाजपा जिलाध्यक्ष प्रेमचंद मिश्र ने इस अवसर पर माटी कला से जुड़े कामगारों को उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि आप सभी अपने प्रोडक्ट में बलाव लाएं व कहीं कोई समस्या आती है तो जरूर बताएं ताकि अधिकारी गण से मिलकर समस्या का समाधान कराया जाय।

इस अवसर पर माटी कला बोर्ड के सदस्य हीरालाल प्रजापति,उप जिलाधिकारी पडरौना महात्मा सिंह, खादी ग्रामोद्योग अधिकारी अजय कुमार सिंह, उपायुक्त उद्योग सतीश कुमार, एलडीएम, समस्त तहसीलदार, सहायक अभियंता सिंचाई प्रथम एवं द्वितीय तथा प्राचार्य जिला प्रशिक्षण केंद्र खादी ग्रामोद्योग, के0एन0 पांडेय, के साथ अन्य अधिकारी व माटी कला से जुड़े कामगार गण उपस्थित रहे।



No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Responsive Ads Here