आबकारी की छपेमारी के दौरान महिला की संदिग्ध मौत - Yugandhar Times

Breaking

Friday, February 10, 2023

आबकारी की छपेमारी के दौरान महिला की संदिग्ध मौत

🔴महिला की मौत के बाद ग्रामीणों ने किया विरोध प्रदर्शन 

🔴पुलिस व अबकारी पर पैसा मागने व मारपीट करने का आरोप

🔴 युगान्धर टाइम्स व्यूरो 
कुशीनगर। जिले के कसया थानाक्षेत्र के भैसहा गांव में आबकारी व पुलिस की छपेमारी के दौरान संदिग्ध परिस्थितियों में एक महिला की मौत हो गयी। ग्रामीणों व परिजनों का आरोप है कि छापेमारी के दौरान महिला से दस हजार रुपये की मांग की जा रही थी,  पैसा न दे पाने की दशा में पुलिस ने धक्का दे दिया जिससे महिला अचेत अवस्था मे गिर गयी और मौत हो गई। घटना के बाद ग्रामीणों ने पुलिस के खिलाफ कार्यवाही को लेकर घण्टों विरोध प्रदर्शन किया। बवाल की सूचना पाकर मौके पर पहुंची कसया पुलिस  ने कार्रवाई का आश्वासन देते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। 
जानकारी के अनुसार कसया थाना क्षेत्र के भैसहा गांव में गुरुवार की सुबह लगभग साढे सात बजे पुलिस व आबकारी टीम द्वारा कच्ची शराब  को लेकर छापेमारी की गई। ग्रामीणों व परिजनों का आरोप है कि छपेमारी के दौरान शौच करने जा रही महिला मालती देवी पत्नी शिवनाथ राजभर उम्र 45 वर्ष से पुलिसकर्मियों ने कच्ची शराब बनाने व बेचने के नाम पर दस हजार रुपये की मांग की। इस पर महिला ने पैसा देने मे असमर्थता जाहिर की तो पुलिसकर्मियों ने उसके साथ मार पीट की, जिसके बाद महिला अचेत होकर जमीन पर गिर गई। महिला को जमीन पर गिरता देख पुलिस टीम मौके से फरार हो गई। जमीन पर अचेत अवस्था मे महिला को देख परिजनों ने आनन-फानन में इलाज के लिए सीएचसी कसया ले गए, जहाँ चिकित्सकों ने मालती को मृत घोषित कर दिया। महिला की मौत की सूचना मिलते ही सदर टोला में भारी संख्या भीड़ इक्कठा हो गई और पुलिस के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन शुरू हो गया। ग्रामीण महिला के शव को लेकर एनएच-28 के तरफ आगे बढ रहे थे तभी कसया पुलिस मौके पर पहुँच गयी। पुलिस ने आक्रोशित ग्रामीणों को किसी तरह से समझा-बुझा कर शांत किया।  इस दौरान एक दरोगा ने पूरी संवेदना दिखाते हुए स्वयं बोलकर एक अज्ञात व्यक्ति से तहरीर लिखवाया, और उस पर मृतका के परिजन के अंगूठे का निशान लेकर कार्रवाई का आश्वासन दिया।
🔴 सपा नेता को परिजनों ने सुनायी पुलिस की कहानी
 सूचना पाकर सपा नेता राजेश उर्फ बन्टी राव घटना स्थल पर पहुंचे और मृतक परिवार को ढाढस बढाते हुए घटना की जानकारी ली। इस दौरान सपा नेता को पीड़ित परिवार ने पुलिस पर हत्या का आरोप लगाते हुए आप बीती सुनायी। इसके बाद सपा नेता ने परिवार के प्रति संवेदनाएं व्यक्त करते हुए 50 लाख मुआवजा, एक व्यक्ति को नौकरी सहित दोषी पुलिस कर्मियों पर कार्यवाई कराने की सरकार से मांग की है।
🔴 एएसपी बोले
अपर पुलिस अधीक्षक रितेश कुमार सिंह ने कहा कि कसया थाना क्षेत्र के भैसहाँ सदर टोला में एक महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुँची। महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है, ग्रामीणों से वार्ता में पता चला कि महिला का तबियत खराब चल रहा था। आगे की कार्यवाई को लेकर मामले में गहनता से जाँच की जा रही है।


No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Responsive Ads Here