🔴 युगान्धर टाइम्स व्यूरो
कुशीनगर। कमीशन को लेकर गांव के विकास कार्य मे रोड़ा बन रहे ग्राम विकास अधिकारी अशोक कुमार गोंड के अडियल रवैया से आजिज़ आकर ग्राम प्रधान ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। यह इस्तीफा उन्होंने डीपीआरओ को सौपा है। मामला जिले के तमकुहीराज विकास खण्ड क्षेत्र के ग्रामसभा धुरिया कोट का है।
कहना न होगा कि जिले के तमकुहीराज विकास खण्ड के ग्रामसभा धुरिया कोट के ग्राम प्रधान प्रीति चौरसिया ने ग्राम प्रधान पद से त्यागपत्र देकर सबको चौंका दिया । उन्होंने डीपीआरओ अभय यादव को सौपे गये अपने त्यागपत्र में लिखा है कि मेरे ग्राम सभा का चयन एसडब्ल्यूएम में हुआ है । किन्तु गांव में तैनात ग्राम विकास अधिकारी अशोक कुमार गोंड ने कमीशन के चक्कर मे '' बिना टेंडर अपने चहेते फर्म को भुगतान कर दिया है। उन्होंने आरोप लगाया है कि ग्राम विकास अधिकारी अशोक गोड दो महीने से डोंगल अपने पास रखे है। वह अपने चहेते फर्म चिन्मय इन्टरप्राईजेज पडरौना को ग्राम प्रधान के अनुमति से बिना टेंडर कराये विल बाउचर भुगतान कर दिया है। उन्होंने कहा कि पिछले वर्ष में भी संम्बधित फर्म से ही ग्राम विकास अधिकारी ने स्ट्रीट लाइट ग्राम सभा में लगवाया था। इसमें 80 फिसदी लाइट खराब हो गई है। ग्राम प्रधान के द्वारा लिखे गए पत्र में यह भी जिक्र किया गया है कि पिछले वर्ष अक्टूबर माह से ही स्ट्रीट लाइट खराब होने की जानकारी सचिव को दी गई लेकिन आज तक स्ट्रीट लाइट को ठीक नही कराया गया जबकि स्ट्रीट लाइट दो वर्ष की गारंटी मे है। उन्होंने कहा कि ग्राम सभा के विकास के लिए मनमाने तरीके से खरीदारी करने का मालिक सचिव है तो फिर प्रधान का क्या मतलब है। प्रधान प्रति चौरसिया ने डीपीआरओ अभय सिंह को अपना त्यागपत्र पत्र सौपने के बाद सीडीओ गुंजन द्विवेदी से मिलकर ग्राम विकास अधिकारी अशोक गोड की कारगुजारी से अवगत कराया।
No comments:
Post a Comment