🔴 युगान्धर टाइम्स व्यूरो
कुशीनगर। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना अंतर्गत मंगलवार को जिला मुख्यालय रवीन्द्रनगर स्थित बुद्धा पार्क 867 जोडे का सामूहिक विवाह का साक्षी बना। गंगा-यमुनी तहजीब की मिसाल पेश करते हुए एक ही पाण्डाल मे एक तरफ मंत्रोच्चार के बीच विवाह की रस्म अदायगी के साथ सात जन्मों के सात फेरे पुरे किये गये वही दुसरी तरफ काजी ने मुस्लिम रीति-रिवाजों से कबूलनामे के साथ निकाह की रस्म अदा की गई। वर-वधु को आर्शीवाद देने उपस्थित हुए सांसद-विधायक सहित अधिकारियो ने नव दंपति की गृहस्थ जीवन की ढेर सारी शुभकामना व आर्शीवाद देकर विदा किया।
🔴 दीप प्रज्वलित कर किया शुभारंभ
सामुहिक विवाह कार्यक्रम की शुरुआत सांसद,विधायक सहित जिलाधिकारी रमेश रंजन, मुख्य विकास अधिकारी गुंजन द्विवेदी द्वारा दीप प्रज्वल्लन कर किया गया। इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया था।
🔴 11 जोडो को दिये गये विवाह प्रमाण पत्रसामुहिक विवाह कार्यक्रम में 11 नवविवाहित जोड़ों को प्रतीकात्मक रूप से विवाह के प्रमाण पत्र दिये गए तथा पर्यावरण संरक्षण का संदेश देते हुए नव दंपत्तियों को एक एक पौधा भी प्रदान किया गया। इस क्रम में पूनम,मनीषा कुमारी, संध्या, फुल कुमारी, नीलू गौतम, रंभा, रीना गुप्ता, शबनम, जरीना, मरियम, तजमीना को प्रमाण पत्र प्रदान किया गया।
🔴 10 हजार वैवाहिक समानो की खरीदारी व 6 हजार समारोह पर करना है खर्च
सामुहिक विवाह योजना के तहत शासन ने प्रत्येक नव दम्पति जोडो को गृहस्थ जीवन को बेहतर ढंग से शुरू करने के लिए उन पर 51 हजार रुपये खर्च करने का प्रवाधान रखा है। सरकार ने स्पष्ट कर दिया है कि इसमे 35 हजार रुपये की धनराशि विवाहोपरान्त बधु के मे भेजा जायेगा जबकि कि सोलह हजार रुपये मे से 6 हजार रुपये समारोह के आयोजन व दस हजार रुपये सामान पर खर्च करना है।
🔴दस हजार के दिये गये यह सामान
मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजनान्तर्गत प्रत्येक हिन्दू वर-बधूओ को एक जोडी पायल, एक जोडी चांदी की बिछिया, बर्तन, एक कुकर, टिन का छोटा बक्शा, दीवाल घडी, एक कढाई वाला साडी, एक चुनरी, (मुस्लिम कन्याओं के साडी और चुनरी के जगह पर एक शादी के लिए कढाई वाला सूट व दुपट्टा व एक प्रिन्टेड सूट कपडा डेली वियर) दुल्हा के लिए एक पैंट-शर्ट, भावर के लिए फेटा दिये गये। इसके अलावा 35 हजार रुपये लडकी के खाते मे दिये गये जब कि 6 हजार रुपये की धनराशि प्रत्येक जोडो से कार्यक्रम मे खर्च के नाम पर काट लिए गये।
🔴784 जोडो ने पढा मंत्र 83 ने कहा कबूल हैजनपद में कुल 867 जोडे सामूहिक विवाह के लिए पंजीकृत कर आमंत्रित किये गये थे। इनमे अनुसूचित जाति के 360 जोडे, मुसहर जाति 12,अन्य पिछड़ा वर्ग 402, सामान्य वर्ग के 10 एंव अल्पसंख्यक समुदाय के 83 जोडे शामिल थे।
No comments:
Post a Comment