🔴 संजय चाणक्य
कुशीनगर । अन्तर्राष्ट्रीय फलक पर अपनी पहचान बनाने वाली बुद्धनगरी मे रेस्टोरेंट व होटलों मे बेखौफ रुप से संचालित हो रहे देह व्यापार के कारोबार पर अंकुश लगाने में पुलिस प्रशासन नाकाम साबित हो रहा है। इसके पीछे वजह यह है कि इन कारोबारियों के खिलाफ पुलिस प्रशासन द्वारा की जा रही कार्रवाई सिर्फ दिखावटी हो रही है। चर्चा-ए-सरेआम है कि छापेमारी से पहले देह व्यापार के कारोबारियों को पुलिस द्वारा ही अपने आने की सूचना दे दी जाती है। नतीजतन पुलिस जब मौके पर पहुंचती है तो सब कुछ सामान्य रहता है और पुलिस वहा के सामान्य स्थिति की फोटोग्राफी कराकर अपना पीठ खुद थपथपाती है। कहने वाले कहते है कि इसके पीछे होटल व रेस्टोरेंट मालिकों से हर माह इनको बक्शीश मिलता है। अब इस बात में कितनी सच्चाई है यह तो जांच के बाद ही स्पष्ट होगा। क्योंकि दावा देह व्यापार करने वाले कारोबारी ने ही किया है।
गौरतलब है कि पूरे विश्व में शान्ति व अहिंसा के संदेश का अलख जगाने वाले तथागत बुद्ध की धरती कुशीनगर के एनएच-28 के किनारे देह व्यापार का अनैतिक कारोबार बीते डेढ दशको से बेखौफ संचालित हो रहा है। रेस्टोरेंट व होटल इस अवैध कारोबार का अड्डा है। हाइवे के किनारे हिरनहापुर से लगायत गोपालगढ़ और कुशीनगर सहित आस-पास के क्षेत्रों मे लगभग तीन दर्जन से अधिक रेस्टोरेंट, होटल और ढाबा है जो इस अनैतिक कारोबार के लिए बदनाम है। जानकारों का कहना है कि चमडी बेचकर दमडी कमाने वाले कुछ सड़क छाप एंव समाज मे अपना प्रभाव जमाने वाले कुछ रसूखदारो का इन कारोबारियो को बदहस्त प्राप्त है। इन कारोबारियों के अवैध कारोबार से न सिर्फ शहर के आम लोग परिचित है बल्कि यहां के कुछ संभ्रांत लोगों का भी इन पेशेवर रेस्टोरेंट व होटल मालिको से मधुर ताल्लुकात है। मजे की बात यह है कि यह अवैध कारोबारी इस बात पर दम भरते है कि खाकी व तथाकथित पत्रकारों से इनका गहरा दोस्ताना है। इस लिए कोई इनका कुछ नही बिगाड़ सकता है।
🔴 छापेमारी के नाम पर कोरमपूर्तियुगान्धर टाइम्स व संदेशवाहक सहित लखनऊ से प्रकाशित समाचार पत्रों द्वारा लगातार इस मुद्दे को उठाये जाने के बाद कुंभकर्णी निद्रा से जागी पुलिस ने बीते दिनो कुछ रेस्टोरेंट व होटलो पर छापेमारी की थी जहां उसे सब कुछ सामान्य मिला कोई ऐयाशी करते हुए नही पाया गया जबकि सूत्रों का कहना है कि इन अवैध कारोबारियों के ठिकानों पर छापेमारी से पूर्व पुलिस विभाग के एक जिम्मेदार ने होटल मालिकों को अपने छापेमारी की सूचना देकर अलर्ट कर दिया था। ताकि मौके पर जब पुलिस पहुंचे तो सब कुछ सामान्य दिखे और वहा से फोटोग्राफी कराकर अपनी कार्रवाई से उच्चाधिकारियों को अवगत कराया जा सके। एक कारोबारी ने खुला चुनौती देते हुए कहा कि कोई कुछ भी कर ले यह धंधा बन्द नही होगा। छापामारी से पहले पुलिस हम लोगो को बता देती है और हम लोग पेशेवर महिलाओं व ग्राहको को हटा देते है।
🔴 खुल जायेगी सबकी पोलजानकार कहते है कि हाईवे के किनारे व बुद्धनगरी मे बदनाम रेस्टोरेंट व होटलों मे हमेशा देह व्यापार का धंधा चलता है। अगर एसडीएम अपने साथ चलने वाले पुलिस विभाग को बिना कुछ बताये सीधे इन अवैध कारोबारियों के अड्डे पर छापेमारी करती है तो दूध का दूध पानी का पानी साफ हो जाएगा। या फिर कप्तान साहब सादे ड्रेस मे अपने मातहतों को बिना कुछ बताये सीधे ठिकाने पर पहुच जाये तो सबकी पोल खुल जायेगी।
No comments:
Post a Comment