कुशीनगर का एएनएम सेंटर देवरिया से होता है संचालित - Yugandhar Times

Breaking

Friday, January 6, 2023

कुशीनगर का एएनएम सेंटर देवरिया से होता है संचालित

🔴दो जनपद के बीच में फसा एएनएम सेंटर, 10 वर्षो से लगा है ताला

🔴 युगान्धर टाइम्स व्यूरो 

कुशीनगर। सूबे की योगी सरकार स्वास्थ्य सुविधा को बेहतर करने की गरज से जहां तमाम जनकल्याणकारी योजना संचालित कर रही है वही दो जनपदों के बीच मे फसा एएनएम सेंटर पर दस वर्षों से झूल रहा ताला सरकार के नेक नीयत पर पानी फेर रहा है। बावजूद इसके जिम्मेदार सूरदास बने बैठे है। 

गौरतलब हो कि जनपद के कसया तहसील क्षेत्र के ग्रामसभा भैसहाँ में वर्ष 2008 में एएनएम सेंटर का निर्माण हुआ था। उस समय से ही एएनएम सेंटर देवरिया जनपद के देसही देवरिया सीएचसी से संचालित हो रहा है, जबकि यह एएनएम सेंटर कुशीनगर जनपद में स्थित  हैं। बताया जाता है कि निर्माण के शुरुआती दौर में एक वर्ष तक इस सेंटर पर एएनएम की तैनाती रही। इसके बाद इस सेंटर पर ऐसे ताला लगा कि आज तक वह ताला  लटक रहा है। वर्तमान समय मे  एएनएम सेंटर पर एएनएम नही बैठती है। जिससे ग्रामीणों को स्वास्थ्य सम्बन्धी सुविधाओं के लिए कुशीनगर जनपद के हाटा व कसया सीएचसी पर भटकना पड़ता है। ग्रामीणों ने इसकी जब शिकायत कुशीनगर स्वास्थ्य विभाग से किया तो पता चला कि एएनएम सेंटर देवरिया जनपद से संचालित हो रहा है। जिसके बाद ग्रामीणों ने देवरिया स्वास्थ्य विभाग के जिम्मेदारों सहित कुशीनगर के जनप्रतिनिधियों से सेंटर संचालित करने की गुहार लगाई। लेकिन किसी ने ग्रामीणों की गुहार नही सुनी। जिसके बाद बीते दिनों मरमत व झाड़-झखाड़ से पटा एएनएम सेंटर को देख ग्रामप्रधान से ग्रामीणों ने शिकायत की। ग्रामप्रधान ने सेंटर के मरमत सहित साफ-सफाई का कार्य कराकर स्वास्थ्य विभाग के जिम्मेदारों से संचालन की बात कुशीनगर स्वास्थ्य विभाग से रखी। लेकिन स्वास्थ्य विभाग के जिम्मेदार यह कहते हुए पल्ला झाड़ दिए की उक्त एएनएम सेंटर देवरिया जनपद से संचालित हो रहा है। जिसके बाद ग्राम प्रधान सहित ग्रामीणों ने देवरिया स्वास्थ्य विभाग के जिम्मेदार अधिकारियों से शिकायत की, लेकिन स्वास्थ्य विभाग के जिम्मेदार सेंटर को संचालित करने के बावत अबतक कोई पहल नही किये। ग्रामीणों का कहना है कि दो जनपदों के पाट में फसा एएनएम सेंटर पर 10 वर्षो से ताला लटक रहा है। इस सम्बंध में कारण की जानकारी के लिए जब कुशीनगर सीएमओ डाॅ. सुरेश पटारिया से दूरभाष पर सम्पर्क करने का प्रयास किया गया तो उन्होंने फोन नही उठाया। बताया जाता है कि सीएमओ दूरभाष पर किसी से वार्ता नही करते है। 

🔴 देवरिया सीएमओ बोले

सीएमओ देवरिया राजेश झां ने कुशीनगर जनपद में स्थित एएनएम सेंटर को लेकर पहले तो अनिभिज्ञता जताई और कहा कि इस तरह की कोई जानकारी मुझे नही है। लेकिन यदि ऐसा है तो दोनों जनपद के बंटवारे में पहल के अभाव में उक्त एएनएम सेंटर देवरिया में ही रह गया होगा। आगे कहा कि जानकारी हासिल करने का प्रयास कर रहा हूँ, अभी कोई जानकारी आपको देने में अक्षम हूँ, हाँ' प्रार्थना पत्र वहाँ से मिले तो आगे की कार्यवाही करने का प्रयास करूंगा।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Responsive Ads Here