करेंट की चपेट में आने से किसान की मौत - Yugandhar Times

Breaking

Tuesday, January 17, 2023

करेंट की चपेट में आने से किसान की मौत

🔴 युगान्धर टाइम्स व्यूरो 

कुशीनगर। जनपद के कप्तानगंज थानाक्षेत्र के बहुआस गाँव मे करेंट की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गयी। मृतक खेत मे के काम करके घर लौट रहे था तभी विद्युत पोल मे दौड रही करेंट की चपेट में आ गया।  परिजन घायल अवस्था मे अस्पताल लेकर पहुचे जहाँ चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया गया। अस्पताल से मिली सूचना के काफी देर बाद पहुँची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजआगे की कार्यवाही में जुटी हुई है।

कप्तानगंज के बहुअस गाव के कुंजी टोला निवासी 40 वर्षीय हरेन्द्र सहानी पुत्र चौथी को मंगलवार की सुबह करीब दस बजे अपने खेत से घर लौट रहा था। इसी दौरान करेंट की  चपेट में आने से घायल हो गया। परिजनों के शोर मचाने पर आसपस के लोग इकट्ठा होकर जब तक हरेन्द्र को बचाने की कोशिश करते तब तक वह अचेत होकर गिर गया। इसके बाद आनन फानन में परिजनों घायल हरेन्द्र को लेकर मथौली स्थित सीएचसी पहुँचे जहाँ डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। जिसके बाद परिजनों का रो रोकर बुरा हाल हो गया। मृतक हरेन्द्र खेती बाड़ी का काम करके अपने परिवार का पालन पोषण करता था। मृतक के तीन बच्चे है जिनमे व्यास करीब 22 वर्षीय है जिसकी शादी हो चुकी है। नीतू 20 वर्ष और पप्पू 17 वर्ष का है। ग्रामीणों ने मौत की वजह विधुत विभाग की लापरवाही बताई हैं।


सीएचसी प्रभारी माथौली राजेश मद्देशिया ने सूचना देने के बावज़ूद काफी विलम्ब से पहुची  पुलिस पर नाराजगी जताई जबकि थानाध्यक्ष अनिल उपाध्याय कहना है कि हमे सूचना देर से मिली। सूचना पाकर पुलिस तत्काल मौके पर पहुँच शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज आगे की कार्यवाही कर रही है।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Responsive Ads Here