🔴 युगान्धर टाइम्स व्यूरो
कुशीनगर । तीन माह पूर्व कार्रवाई के डर व पुलिस अधीक्षक के पहल पर गैर समुदाय की लडकी से शादी करने वाले सिपाही की पत्नी का शव संदिग्ध परिस्थितियों मे बंद कमरे मिला है। ऐसी आशंका जतायी जा रही है कि सिपाही ने अपनी पत्नी को अपने जिन्दगी से हटाने के लिए उसकी हत्या कर दी है। सबब यह है कि यह शादी सिपाही द्वारा किये गये कुकर्म के बाद विभागीय कार्रवाई के खौफ मे मजबूरन किया गया था। हालांकि मृतका के परिजन युवती की हत्या का आरोप सीधे सिपाही रोशन राय पर लगा रहे है। उनका आरोप है कि सिपाही आए दिन पत्नी को मारता पीटता था और उसे अपनी जिन्दगी से हटाने का धमकी देता था।
🔴 बहन और माॅ ने लगाया सिपाही पर हत्या का आरोप
मृतिका की बहन हाजरा ने बताया कि उसकी तीन बहन और एक भाई हैं. उसके पिता ट्रक ड्राइवर हैं, और सोनी ही सबसे बड़ी थी. उसने 3 महीने पहले सिपाही रोशन राय से प्रेम विवाह किया।हालांकि, उस समय भी मामला पुलिस के सभी बड़े अधिकारियों के संज्ञान में था. शादी के कुछ दिनों बाद उसके जीजा सिपाही रोशन राय अपना धर्म अलग होने का हवाला देकर अक्सर मेरी बहन (पत्नी सोनी) को मारते पीटते रहते थे. जिस के संबंध में पुलिस को जानकारी दी गई थी लेकिन कोई कार्रवाई नही हुआ। वही मृतका की मां का कहना है कि बीते 17 तारीख तक उसकी बेटी से बात हुई है, उसके बाद उससे कोई भी बात नहीं हो पाई. इधर सिपाही रोशन राय भी मोबाइल बंद करके फरार है. जब वह अपनी बेटी की हाल जानने व दमाद रोशन राय से मिलने जटहा थाने पर गयी तो वह रोशन राय का ट्रांसफर लाइन में होने की बात कही गई। तब से लगातार वह अपनी बेटी और दामाद को ढूंढ रही थी। बुधवार को देर शाम पुलिस उनके घर पहुची और बताया कि हेतिमपुर एक मकान में एक 22 वर्षीय युवती का शव मिला है, चलकर पहचान कर लीजिए। मृतका की माॅ ने आरोप लगाया कि सिपाही रोशन राय ने मेरी बेटी सोनी की हत्या कर फरार हो गया है।
🔴 एएसपी बोले-
घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंचे अपर पुलिस अधीक्षक रितेश प्रताप सिंह ने बताया कि कसया थाना क्षेत्र के भैंसाहा में एक सोनी खातून नाम की युवती का शव मिला है, जिसमें परिजनों ने मृतिका के पति रोशन राय पर हत्या का आरोप लगाया है. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची थी जांच की जा रही है. पीड़ित परिजनों के तहरीर के आधार पर अभियोग पंजीकृत कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
No comments:
Post a Comment