फिजा मे गूंजा " भारत माता की जय '' - Yugandhar Times

Breaking

Friday, January 27, 2023

फिजा मे गूंजा " भारत माता की जय ''

🔴जनपद मे उल्लास के साथ मनाया गया गणतंत्र दिवस 

🔴 उत्कृष्ट कार्यो के लिए सम्मानित किए गये पुलिसकर्मी

🔵 याद किये गये अमर शहीद

🔴 युगान्धर टाइम्स न्यूज नेटवर्क 

कुशीनगर। गणतंत्र दिवस के राष्ट्रीय महापर्व पर भारत माता की जय, वदेमातरम, सुभाष चंद्र बोस, चंदशेखर आजाद, भगत सिंह, महात्मा गांधी अमर रहे के गगनभेदी नारो के साथ पूरा जनपद गुंजायमान रहा। जिले मे चहुंओर आसमान मे जहां तिरंगा लहराया और अमर शहीदों को नमन कर उनके बताए हुए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया गया। वही सरकारी व गैर सरकारी विद्यालयों मे प्रबंधक व प्रधानाचार्य ने माँ भारती के सपूतो को नमन किया।पुलिस लाइन में परेड की गई और बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। इस दौरान पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों को सम्मानित भी किया गया। 

निर्धारित कार्यक्रम के तहत प्रातः साढे नौ बजे  पुलिस लाइन में राज्यमंत्री ग्राम्य विकास विजयलक्ष्मी गौतम  ने ध्वजारोहण किया गया। इस दौरान को बतौर मुख्य अतिथि राज्यमंत्री ग्राम्य विकास विजयलक्ष्मी गौतम  ने आयोजित परेड की सलामी ली और परेड का निरीक्षण किया। मंत्री ने जनपद वासियों, अधिकारियों एवं कर्मचारियों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि हमें आत्म मंथन करने की आवश्यकता है। जब देश की बात हो तो कोई भी जाति या धर्म आड़े नहीं आना चाहिए  क्योंकि देश के अन्दर और देश के लिए हम सब एक हैं। उन्होंने देश की एकता, अखण्डता, धर्म-निरपेक्षता और साम्प्रदायिक सौहार्द्र की भावना को मजबूत बनाने पर विशेष जोर दिया। उन्होंने कहा कि हमारा संविधान नागरिकों के मूलभूत अधिकारों की गारंटी देते हुए यह सुनिश्चित करता है कि सरकार लोगो के प्रति जवाबदेह है। राज्यमंत्री ने इस महापर्व को भारत की सांस्कृतिक और सामाजिक विविधता का जश्न मनाने और राष्ट्रीय एकता तथा एकीकरण को बढावा का अवसर बताया। उन्होंने कहा कि यह हमारे संविधान का ही प्रतिफल है कि आज वंचित शोषित वर्ग भी संविधान मे प्रदत्त अवसर की क्षमता के आधार पर अपनी योग्यता को साबित कर रहे है। मुख्य अतिथि द्वारा सभी परेड कमाण्डरों का परिचय प्राप्त किया गया तथा  मंत्री ने उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुलिस कर्मियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया । राष्ट्रीय पर्व पर पुलिस लाइन में नगर के विभिन्न विद्यालयों के छात्र/छात्राओं द्वारा गणतंत्र दिवस के अवसर पर लघु नाट्य का मंचन, भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर उपस्थित लोगो को मंत्रमुग्ध कर दिया। कार्यक्रम का संचालन मुजीबुल्लाह राही ने किया। इस अवसर पर  जिलाधिकारी रमेश रंजन, मुख्य विकास अधिकारी गुंजन द्विवेदी,अपर जिलाधिकारी देवी दयाल वर्मा सहित अन्य जनपद स्तरीय अधिकारी व जनप्रतिनिधि गण उपस्थित रहे।

इसी क्रम मे रामकोला रोड स्थित हनुमान इण्टर कालेज मे प्रधानाचार्य शैलेन्द्र दत्त शुक्ल ने ध्वजारोहण किया। जगदीशपुरम कालोनी स्थित वीणा वादिनी कन्या इण्टरमीडिएट कालेज मे विद्यालय के प्रबंधक भुवनेश्वर त्रिपाठी ने झण्डारोहण कर अमर शहीदों के बीरगाथा पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर विद्यालय परिवार के शिक्षक आनन्द मिश्रा, अखिलेश बर्नवाल आदि उपस्थित रहे। इसी क्रम मे बेलवा चुंगी स्थित भारतीय इण्टरमीडिएट कालेज मे प्रधानाचार्य नबेन्दू भूषण, समर फिल्ड स्कूल मे प्रबंधक वाई के शुक्ल,जंगल जगदीशपुर स्थित प्राथमिक विद्यालय पर प्रधानाध्यापक अरविन्द श्रीवास्तव, सिटी कान्वेंट स्कूल मे उमेश मिश्रा ने ध्वजारोहण किया। इस दौरान प्रबन्धक व प्रधानाचार्य ने देश की आजादी मे अपने प्राणों की आहुति देने वाले शहीद क्रान्तिकारियों को नमन करते हुए क्रान्तिकारियों के जीवन चरित्र पर प्रकाश डाला। कहा कि हिन्दुस्तान की आजादी का इतिहास संघर्ष और बलिदान का इतिहास है। 

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Responsive Ads Here