अब सौर ऊर्जा से जगमग होगा खड्डा क्षेत्र का गांव - Yugandhar Times

Breaking

Tuesday, January 17, 2023

अब सौर ऊर्जा से जगमग होगा खड्डा क्षेत्र का गांव

🔴चार वर्षों से ढिबरी युग मे जी रहे है बाढ प्रभावित क्षेत्रों के चार ग्राम पंचायतों के बाशिंदे

🔴 युगान्धर टाइम्स व्यूरो 

कुशीनगर । जनपद के खड्डा क्षेत्र के गंडक नदी पार बसे बाढ़ प्रभावित गांवों के बाशिंदे विगत चार वर्षों से ढिबरी व लालटेन युग मे जीने के लिए  मजबूर है। इन गांवों में रोशनी के लिए 127 सोलर लाइट लगवाने की तैयारी है। गांवों की सड़कों पर सोलर स्ट्रीट लगाकर समस्या को दूर करने की पहल शुरू हो गयी है। विधायक विवेकानंद पांडेय के प्रयास से सौर ऊर्जा के लगाने की मंजूरी शासन ने दी है।

काबिलेगौर है कि गंडक नदी पार बसे गांवों में बाढ़ की वजह से चार वर्ष पूर्व पोल और तार टूट गए। इसके बाद वहां लोगों को बिजली की कोई सुविधा नहीं मिल रही है। गांव के लोग ट्रैक्टर की बैट्री से अपना मोबाइल चार्ज करते हैं। ग्रामीणों की समस्या को देखते हुए चार गांवों में सोलर स्ट्रीट लगाने की पहल विधायक खड्डा विवेकानंद पांडेय ने की। उनके प्रयास पर शासन ने बॉर्डर एरिया डेवलपमेंट प्रोग्राम (बीएडीपी) योजना के तहत मरचहवा (बसंतपुर) गांव में 27, शिवपुर गांव में 40, नरायनपुर में 12, हरिहरपुर गांव में 28 स्ट्रीट लाइट लगाने की अनुमति दे दी है। इसके लिए 25 लाख रुपये का खर्च अनुमानित है। गांव में सौर ऊर्जा संचालित स्ट्रीट लाइट लगने से रात में लोगों को सहूलियत होगी। सोहगीबरवा वन्यजीव अभयारण्य और वाल्मीकि टाइगर रिजर्व जंगल से सटे इन गांवों में अक्सर जंगली जानवर घुस आते हैं। अंधेरा होने की वजह से लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पडता है। मरचहवा के प्रधान  ने बताया कि स्ट्रीट लाइट लगाने के लिये चिह्नित स्थानों की सूची शासन को भेज दी गई है। सौर ऊर्जा से गांव में पथ प्रकाश के अलावा लोगों के घरों में बिजली आपूर्ति देने की योजना है।

🔴 विधायक बोले

खड्डा विधायक विवेकानंद पान्डेय ने बताया कि गंडक नदी पार गांवों में सोलर स्ट्रीट लाइट लगाए जाने से तमाम समस्याएं खत्म हो जाएंगी। इससे लोगों को काफी राहत मिलेगी। इसके अलावा लोगों के घरों को भी सौर ऊर्जा से रोशन करने की योजना अंतिम चरण में है।

🔴 डीएम बोले 

जिलाधिकारी रमेश रंजन ने कहा कि सोलर स्ट्रीट लाइट लगाने के अलावा लोगों को बिजली आपूर्ति मिल सके। इसका प्रबंध किया जाएगा। इस प्रोजेक्ट को मंजूरी मिल चुकी है। जल्द ही इस पर काम शुरू हो जाएगा।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Responsive Ads Here