🔴 युगान्धर टाइम्स व्यूरो
कुशीनगर। जनपद की स्वाट व पड़रौना कोतवाली पुलिस की संयुक्त टीम ने अन्तर्राज्यीय वाहन चोर गैंग का पर्दाफाश किया है।पुलिस ने चोरी की 19 अदद मोटर साईकिल कुल कीमत लगभग 15 लाख रूपये के साथ 3 शातिर वाहन चोरों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
पुलिस लाइन में पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल ने मीडिया से मुखातिब होते हुए इसका खुलासा किया। उन्होंने बताया कि अपराध एंव अपराधरियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम मे गुरुवार को जनपद के स्वाट टीम व पड़रौना कोतवाली पुलिस की संयुक्त टीम ने जंगल शाहपुर व खिरकिया तिराहे के पास से अभियुक्त शमशाद अंसारी पुत्र हमीद अंसारी निवासी उर्दहा वार्ड संख्या 2 मस्जिदिया टोला थाना रामकोला, सुनील यादव पुत्र जितेन्द्र यादव साकिन लुअठवा अहिर टोली थाना विशुनपुरा व आनंन्द सागर पुत्र गोपीचन्द्र प्रसाद लुअठवा अहिर टोली थाना विशुनपुरा को गिरफ्तार किया। इनकी निशादेही पर चोरी की 19 अदद मोटरसाईकिल की बरामदगी की गयी। बरामद की गयी वाहनों में से सात वाहन गोरखपुर जनपद, दो देवरिया जनपद, एक श्रावस्ती, ती कुशीनगर एवं एक पड़ोसी राज्य बिहार के सिवान जिले से चोरी गयी थी। उन्होंने कहा कि अन्य के संबंध में पुलिस छानबीन कर रही है। बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर पुलिस ने मुकदमा अपराध संख्या- 69/23 धारा 379/ 411/ 413/ 414/ 467/468 तहत अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्तों को जेल भेज दिया है। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त अन्तर्राज्यीय स्तर पर वाहन चोरी करते है।
No comments:
Post a Comment