🔵लश्कर-ए-खालसा के प्रवक्ता संदीप सिंह के खिलाफ मुकदमा दर्ज
🔴 युगान्धर टाइम्स व्यूरो
कुशीनगर। जनपद के तुर्कपट्टी थाना क्षेत्र के ग्रामसभा तार विशुनपुर के टोला बेनीभार निवासी व भाजपा व्यवसायिक प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक सीए ओपी मिश्र को लश्कर-ए-खालसा के प्रवक्ता ने परिवार सहित जान से मारने की धमकी दी है।भाजपा नेता के वाट्सएप मैसेज व कॉल के जरिये दी गई धमकी की तहरीर के आधार पर लखनऊ पुलिस ने हजरतगंज थाने मे मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच-पड़ताल मे जुटी है।
भाजपा नेता ओपी मिश्र के मुताबिक बीते छह जनवरी की रात्रि 1 बजकर 29 मिनट पर उनके वाट्सएप पर मोबाइल नंबर 7509875306 से मैसेज आया। जिसमें उन्हें तथा उनके परिवार को जान से मारने की धमकी दी गई है। मैसेज में आरएसएस, भाजपा, मंत्रीगण, भारतीय सेना तथा विश्वकप मैच में आने वाने विदेशियों को भी धमकी दी गई है। मैसेज भेजने वाले ने अपना परिचय लश्कर-ए-खालसा का प्रवक्ता संदीप सिंह खालिस्तानी लिखा है।
🔵 भाजपा छोड़ कांग्रेस ज्वाइन करने को कहाभाजपा व्यवसायिक प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक का कहना है कि अगले दिन सात जनवरी को दोपहर 1 बजकर 20 मिनट इसी नंबर से वीडियो कॉल कर भाजपा छोड़ कांग्रेस ज्वाइन करने को कहा गया। ऐसा न करने पर पुन: परिवार सहित जान से मारने की धमकी दी गई। धमकी देने वाला व्यक्ति आपत्तिजनक नारे भी लगाए। हजरतगंज पुलिस मुकदमा दर्ज कर जांच कर रही है।
🔴 मामले की जांच में जुटी पुलिस
तहरीर के मुताबिक लश्कर-ए-खालसा के प्रवक्ता संदीप सिंह ने देश भर में आरएसएस, भाजपा नेताओं, मंत्रीगण, भारतीय सेना तथा इस वर्ष भारत में होने वाले विश्वकप में आने वाले विदेशियों को भी निशाना बनाने की धमकी दी है। भाजपा नेता की तहरीर पर लखनऊ के हजरतगंज थाने की पुलिस मुकदमा दर्ज कर जांच कर रही है। इस संबंध मे पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल का कहना है कि लखनऊ पुलिस मामले की जांच कर रही है। कुशीनगर पुलिस भाजपा नेता के संपर्क में है।
No comments:
Post a Comment