पशु तस्कर को पैर मे लगी गोली, गिरफ्तार - Yugandhar Times

Breaking

Sunday, January 1, 2023

पशु तस्कर को पैर मे लगी गोली, गिरफ्तार

🔵 पुलिस और पशु तस्कर की हुई मुडभेड 

🔴 घायल पशु तस्कर के पास पुलिस ने एक पिकअप, दो तमंचा, छूरा व गोली किया बरामद 

🔵 युगान्धर टाइम्स व्यूरो 

कुशीनगर । जनपद के खड्डा थाना क्षेत्र के ग्राम विशुनपुरा नहर पर शनिवार की रात पुलिस व पशु तस्करों के बीच हुई मुडभेड में हर बार की तरह इस बार भी एक पशु तस्कर के पैर में गोली लग गयी। पुलिस ने घायल पशु तस्कर के पास से एक पिकअप दो तमंचा, छूरा व गोली बरामद कर उसे अपनी देखरेख में जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। बताया जाता है कि गिरफ्तार पशु तस्कर के विरुद्ध कुशीनगर, गोरखपुर में एक दर्जन पशु क्रूरता, आर्म्स एक्ट सहित गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज है।

जानकारी के मुताबिक खड्डा इंस्पेक्टर अमित शर्मा पुलिस फोर्स के साथ मुख्य पश्चिमी बडी गण्डक नहर की तरफ पशु तस्करों की खोज में निकले थे। इसी दौरान उन्हें मुखबिर के जरिये सूचना मिली कि पडरौना कोतवाली क्षेत्र निवासी एक पशु तस्कर विशुनपुरा नहर के रास्ते पशु लाने जा रहा है। इसकी सूचना मिलते ही इंस्पेक्टर विशुनपुरा नहर पर  पहुंच घेराबन्दी कर पिकअप को रोका जहां  पशु तस्कर पुलिस को देख गाडी लेकर भागने लगा लेकिन पुलिस कटीला पट्टा फेंक गाडी को पंचर कर दिया तो गाडी आगे जाकर रुक गयी। इसके बाद हर बार की मुठभेड़ की तरह पशु तस्कर पुलिस पर असलहा से फायर करते हुए भागने लगे। इसके जवाब मे पुलिस की फायरिंग में एक पशु तस्कर के पैर में गोली लग गयी जिसे पुलिस ने धर दबोचा। उसके पास से दो 315 बोर तमंचा, चार जिंदा कारतूस, एक खोखा कारतूस सहित एक बडा व दो छोटा छूरा बरामद किया। पकडे गये पशु तस्कर की पहचान पडरौना कोतवाली क्षेंत्र के ग्राम सेखटोलिया जंगल बनवीरपुर निवासी खुर्शीद पुत्र मीरहसन के तौर पर हुई। इस चर्चित पशु तस्कर के विरुद्ध जिले के कुबेरस्थान, पडरौना सहित गोरखपुर में एक दर्जन अपराधिक मुकदमें दर्ज है। पुलिस ने गोली से घायल पशु तस्कर को एम्बुलेंस से जिला अस्पताल भेजवाया जहा पुलिस अभिरक्षा मे घायल पशु तस्कर का उपचार हो रहा है।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Responsive Ads Here