- Yugandhar Times

Breaking

Saturday, January 28, 2023

🔴सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है फोटो 

🔵न समाज की परवाह, न इज्जत की चिंता 

🔴 वीके सिंह 

गोरखपुर। इसे प्यार कहें या मजबूरी या फिर पागलपन कहे, जिसे न तो समाज की परवाह है और न इज्जत की चिंता। किस्सा एक बुजुर्ग की है जिसने अपने ही बेटे की पत्नी से शादी रचाकर अपनी पत्नी बना लिया है। यह अनोखा मामला पूर्वांचंल  के गोरखपुर जिले का है, जहां एक 70 साल के बुजुर्ग ससूर ने अपनी 28 साल की बहू से मंदिर में शादी रचाई है। इस शादी से दोनो खुश है। दोनों की शादी का फोटो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा हैं। हालांकि युगान्धर टाइम्स इसकी पुष्टि नहीं करता है. फिलहाल यह मामला क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है। 

🔴 एक नजर पूरे मामले पर

काबिलेगौर है कि गोरखपुर जनपद के बड़हलगंज कोतवाली क्षेत्र के छपिया उमराव गांव के 70 वर्षीय निवासी कैलाश यादव की अपनी 28 वर्षीय बहू पूजा के साथ मंदिर में शादी करने की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। इसकी चर्चा पूरे क्षेत्र मे जोरो पर है। मजे की बात यह है कि बुजुर्ग या फिर कहे अपने ससुर से शादी रचाने वाली बहू काफी खुश है वह समाज की परवाह किये बगैर अपने ससुर के साथ घर पर रह रही है.

🔴 पत्नी और बेटे की हो चुकी है मौत

कहना ना होगा कि 70 वर्षीय कैलाश यादव बड़हलगंज थाने में चौकीदार हैं. उनकी पत्नी की 12 साल पहले मौत हो चुकी है। कैलाश के चार बच्चों में तीसरे नंबर के बेटे यानी बहू पूजा के पति की भी मौत हो चुकी है। इसके बाद पूजा की कहीं और शादी की करा दी गई. लेकिन बहू को नया घर रास नहीं आया। नतीजतन पूजा अपने दुसरे पति को छोड़कर ससुर कैलाश के घर पहुंच गई।

🔴रजामंदी से किया विवाह, इंटरनेट पर वायरल हुई फोटो

बताया जा रहा है कि इसी बीच ससुर का दिल बहू पर आ गया. जिसके बाद दोनों ने रजामंदी से उम्र और समाज की परवाह किए बिना एक दूजे के साथ रहने का फैसला किया। यह शादी पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी हुई है. ससूर-बहू की शादी की फोटो इंटरनेट मीडिया पर वायरल हुई तो आसपास के लोगों के बीच तरह-तरह की बातें शुरू हो गई हैं। थाना प्रभारी बड़हलगंज ने बताया शादी की जानकारी फ़ोटो वायरल के जरिए हुई हैं। 

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Responsive Ads Here