🔴पार्टी के विस्तार व संगठित ढांचे को मजबूत करने की गरज से गोरखपुर मण्डल के दो दिवसीय दौरे पर निकले है अभिताभ ठाकुर
🔵 युगान्धर टाइम्स व्यूरो
कुशीनगर। पूर्व आईपीएस अधिकारी व अधिकार सेना पार्टी के संस्थापक अभिताभ ठाकुर ने कहा कि अपराध पर उत्तर प्रदेश की योगी सरकार का जीरो टाॅलरेंस का दावा छलावा साबित हो रहा है। मौजूदा सरकार प्रदेश मे भय का माहौल कायम कर अपने खिलाफ उठने वाली आवाज को कुचलने का कार्य कर रही है, चाहे वह पत्रकार हो, बुद्धिजीवी वर्ग हो या फिर विपक्ष। उन्होंने कहा कि मौजूदा सरकार अपने विरुद्ध उठने वाली आवाज को दबाने के लिए विपक्ष को चुन चुन कर खत्म कर रही है। अधिकार सेना अत्याचार और अन्याय के विरुद्ध आवाज बुलंद करेगी।
अधिकार सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष अभिताभ ठाकुर अपनी पार्टी का विस्तार व संगठित ढांचे को मजबूत करने की गरज से गोरखपुर मण्डल के दो दिवसीय दौरे पर निकले है। वह रविवार को कुशीनगर जनपद के पडरौना नगर मे पत्रकारों से मुखातिब थे। उन्होंने कहा कि मौजूदा सरकार मे पूर्वांचल का मुख्यमंत्री होने के बावजूद पूर्वांचल उपेक्षित व पिछड़ापन का शिकार है। पूर्वांचल राज्य की गठन की वकालत करते हुए श्री ठाकुर ने कहा कि पूर्वांचल का विकास तभी होगा जब पूर्वांचल अलग राज्य बनेगा। इसके लिए अधिकार सेना संघर्ष करेगी। उन्होंने कहा कि 2024 के लोकसभा चुनाव के लिए देवरिया से अभिषेक प्रताप सिंह व कुशीनगर से विनय रंजन तिवारी अधिकार सेना पार्टी के प्रत्याशी होगे। निकाय चुनाव मे पार्टी की भागीदारी पर कहा कि अच्छे छवि और ईमानदार लोग हमारी पार्टी से चुनाव लडना चाहेंगे तो उन्हें लडाया जायेगा। उत्तर प्रदेश शुगर एक्ट के तहत गन्ना किसानों का पन्द्रह दिन के भीतर भुगतान करने का प्रावधान है। किसानों के हित मे इस एक्ट के तहत जो भी प्रावधान है उसे लागू कराने का प्रयास किया जायेगा।
🔴 औने-पौने दामो पर बेची गई चीनी मिलेपूर्व आईपीएस अधिकारी ठाकुर ने कहा कि कुशीनगर जनपद सहित अन्य जिलो में औने-पौने दामो पर बेची गई चीनी मिलो मे जो भ्रष्टाचार हुआ है उसे उनकी पार्टी उजागर कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई कराने के लिए संघर्ष करेगी। उन्होंने कहा कि मौजूदा सरकार पुलिसिया राज के रूप मे कार्य कर रही है। प्रदेश मे भय का माहौल कायम कर लोगो का दमन कर रही है। पत्रकार और विपक्ष अगर सरकार के खिलाफ आवाज उठा रहे है तो उनके खिलाफ द्वेषपूर्ण कार्रवाई कर उनकी आवाज दबा दी जा रही है। उन्होंने कहा कि योगी सरकार बात की धनी और लोकतंत्र का गला घोट रही है।
🔵लोकतान्त्रिक मूल्यों पर अखिलेश सरकार बेहतर
एक सवाल के जबाव मे अधिकार सेना के संस्थापक अभिताभ ठाकुर ने कहा सच को सच और गलत को गलत कहने को लेकर मुलायम व अखिलेश की सरकार मे भी उनके खिलाफ निलंबन की कार्रवाई हुई, भ्रष्टाचार व देशद्रोह सहित विभिन्न धाराओं मे मुकदमा दर्ज हुआ लेकिन अखिलेश सरकार मे इस बात की गरिमा थी कि मुझे गिरफ्तार नही किया गया। उन्होंने मामले की जांच कराई और जांच मे आरोप गलत पाया गया। मौजूदा सरकार ने मुकदमा बाद मे दर्ज कराया, गिरफ्तारी पहले की। श्री ठाकुर ने बडे ही बेबाकी ढंग से कहा कि लोकतांत्रिक मूल्यों पर मौजूदा सरकार से सपा की अखिलेश सरकार बेहतर कार्य कर रही थी। मौजूदा सरकार ने लोकतांत्रिक मूल्यों का गला घोट दिया है।
No comments:
Post a Comment