🔴 युगान्धर टाइम्स व्यूरो
कुशीनगर । सात माह से मानदेय न मिलने के कारण आक्रोशित आशा कार्यकत्रियों ने शुक्रवार को सीएओ कार्यालय पहुंचकर मुख्य गेट पर ताला जडा और प्रर्दशन कर सीएमओ मुर्दाबाद का नारा लगाया। सीएमओ के बंधक बनाए जाने की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने आशा कार्यकत्रियों को समझा-बुझाकर शांत किया।
आशा कार्यकत्रियों का कहना है कि सात माह से उन्हें मानदेय नही मिला है। मानदेय के लिए वह लगातार वह मुख्य चिकित्सा अधिकारी से गुहार लगाती रही लेकिन उन्हें मानदेय नही दिया । उन्होंने कहा की दशहरा, दीपावली जैसे त्योहार मे भी मानदेय नही मिला। नतीजतन आशा कार्यकत्रिया भूखमरी के कगार पर है। आशा कार्यकत्री काफी गुस्से मे देखी। वह अपनी समस्याओं को लेकर जिलाधिकारी को ज्ञापन भी सौपी। इसके बाद सीएमओ कार्यालय पहुची जहां उन्होंने मुख्य गेट पर ताला लगाकर धरना पर बैठ गयी। इस दौरान आशा कार्यकत्रियों ने सीएमओ डॉ, सुरेश पटारिया खिलाफ जमकर नारेबाजी की। सीएमओ के बंधक बनाए जाने की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने आशा कार्यकत्रियों को समझा बुझाकर शांत किया । आश्वासन के बाद आशा कार्यकत्रियों ने धरना समाप्त किया।
No comments:
Post a Comment