तीन लाख रुपये लेकर विवेचना में हेरफेर करने वाले दरोगा पर मुकदमा दर्ज - Yugandhar Times

Breaking

Saturday, December 17, 2022

तीन लाख रुपये लेकर विवेचना में हेरफेर करने वाले दरोगा पर मुकदमा दर्ज

🔴एसपी के आदेश पर शुरू हुई कार्रवाई

🔴 युगान्धर टाइम्स व्यूरो 

कुशीनगर । हत्या के प्रयास सहित अन्य गंभीर धाराओं में दर्ज मुकदमे में तीन लाख रुपये लेकर विवेचना मे हेरफेर करने वाले दरोगा दीनानाथ पाण्डेय पर  हनुमानगंज थाना में भ्रष्टाचार सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज करके जांच शुरू कर दी गई है। यह कार्रवाई पीड़िता शिकायत पर कराये गये जांच के बाद एसपी के निर्देश पर की गयी है। एसपी की इस कार्रवाई से पुलिसकर्मियों में हड़कंप मचा हुआ है।

गौरतलब है कि जिले के विशुनपुरा थाना क्षेत्र के गांव दुदही निवासी अजय सिंह ने 21 मार्च 2022 को अपने विपक्षी 13 लोगों के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का प्रयास, खतरनाक हथियार का प्रयोग, गंभीर रूप से घायल करने, जानबूझकर चोट पहुंचाने, बलवा आदि धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया था। इस मामले की विवेचना हनुमानगंज थाना में तैनात दरोगा दीनानाथ पांडेय को सौंपी गई थी। आरोप है कि विवेचक दीनानाथ पाण्डेय ने वादी मुकदमा अजय सिंह की पत्नी नमिता सिंह से मुकदमे में धारा 308 (गैर इरादतन हत्या के प्रयास की) को 307 (हत्या के प्रयास) में तरमीम करने के लिए तीन लाख रुपये मांगे। महिला ने दो बार में दरोगा को तीन लाख रुपये का भुगतान कर दिया, लेकिन दरोगा ने कोई कार्रवाई नहीं की। उधर, विवचेक ने आरोपी पक्ष के लोगों से मुकदमे में नाम हटाने के बदले भी एक लाख रुपये वसूली कर ली। इसकी जानकारी होने पर पीड़ित ने डीआईजी जे. रविंद्र गौंड से मिलकर कार्रवाई की गुहार लगाई। डीआईजी ने प्रकरण की जांच का निर्देश एसपी धवल जायसवाल को दिया। जांच में दरोगा के खिलाफ प्रमाण मिलने पर हनुमानगंज थाना में भ्रष्टाचार सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया गया। दरोगा के खिलाफ दर्ज मुकदमे की जांच सीओ खड्डा संदीप वर्मा को सौंपी गई है।

🔴 सीओ बोले

सीओ संदीप वर्मा ने बताया कि आरोपी दरोगा को निलंबित कर दिया गया है। उसके खिलाफ विभागीय जांच भी चल रही है। दर्ज मुकदमे में साक्ष्यों के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Responsive Ads Here