🔴मामले की मजिस्ट्रेटी जांच करने की पत्रकारो ने की मांग
🔴 युगान्धर टाइम्स व्यूरो
कुशीनगर । महिला पुलिस के खिलाफ पत्रकार अखिलेश तिवारी द्वारा किये गये ट्विट के बाद पुलिस प्रशासन की ओर से पत्रकार पर दर्ज किये गये मुकदमे के विरोध मे गुरुवार को जिले के पत्रकार लामबंद हुए। जिला मुख्यालय स्थित बुद्धा पार्क मे इकट्ठा हुए सभी पत्रकारों ने पुलिसियां कार्रवाई की निंदा करते हुए विरोध प्रदर्शन किया और जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौप मामले की मजिस्ट्रेटी जांच कराने की मांग की है।
🔴महिला कांस्टेबल ने क्या लगाया है आरोप
तरयासुजान थाने पर तैनात महिला आरक्षी ने उक्त थाने में 20 दिसम्बर को एक तहरीर देकर पत्रकार अखिलेश तिवारी पर गम्भीर आरोप लगाया है। महिला कांस्टेबल ने अपने तहरीर मे कहा की एक महिला कांस्टेबल के जन्मदिन पर महिला कांस्टेबल साथी ऑफ ड्यूटी बिना वर्दी के आवासीय कमरे में डांस कर रहे थे। ऐसा प्रतीत हो रहा है कि अखिलेश तिवारी पत्रकार द्वारा लुक- छुप कर बना लिया गया और उसे 20 दिसम्बर को सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया गया जिससे हम लोगो की लज्जा को ठेस पहुची हैं। महिला कांस्टेबल के इस तहरीर पर पुलिस ने प्रकरण की बिना जांच किये पत्रकार अखिलेश तिवारी पर गम्भीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर दिया। इसको लेकर पत्रकारों ने पुलिस एकपक्षीय व अन्याय पूर्ण कार्रवाई का विरोध प्रदर्शन किया हैं।
🔴 पत्रकार अखिलेश बोले
आरोपी पत्रकार अखिलेश तिवारी ने अपना पक्ष रखते हुए कहा कि मुझे बीस तारीख को एक वायरल वीडियो मिला जिसे मैंने पहले थानाध्यक्ष से कन्फर्म किया फिर अपने संथान को भेजा फिर उसे ट्वीट किया। जिस पर महिला कांस्टेबल ने मेरे द्वारा वीडियो बनाये जाने का आरोप लगाया जो पूरी तरह गलत हैं । हालांकि अपने ट्वीट के बाद मैं एक और पोस्ट कर किसी की भावना आहत न करने के साथ माफी भी मांगी हैं। उन्होंने कहा कि वह अक्सर पुलिस और लापरवाह अधिकारियों के विरूद्ध उच्च अधिकारियों को ट्वीट के जरिये जानकारी देता रहता हूं। जिससे पुलिस महकमा काफी खार खाया हुआ था और मेरी कलम रोकने की नीयत से आनन फानन में मुकदमा दर्ज किया। इस दौरान मिथलेश्वर पाण्डेय , ओमप्रकाश द्विवेदी, कृष्णमोहन पांडेय, एसएन शुक्ला संजय चाणक्य, मनीष मिश्रा, अखिलेश तिवारी, ज्योतिभान मिश्रा, बीबी त्रिपाठी, अजय मिश्रा, अनूप यादव, विनैद गोड, अरुण कुमार राव, अशोक शुक्ला, केडी यादव, कुन्दन मिश्रा, रजनीश राय, राजकुमार गिरी, राजेश चौहान, शिवाकांत पाण्डेय, गोपीचन्द, आदित्य पाण्डेय, सुनील, उपेंद्र, हेमंत, आरके भट्ट, फडेन्द्र पाण्डेय, अशोक सिंह, खुर्शेद आलम, विष्णु, अजित दीक्षित, खुर्शेद आलम, उपेन्द्र तिवारी, परमेश्वर यादव, शम्भू मिश्रा, दीपक मिश्रा, ब्रजेश मणि त्रिपाठी, सुनील मिश्रा, प्रमोद, मुकेश पटेल के साथ सैकडो पत्रकार मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment