बिहार की बेतिया की सडक जुड़ेगी कुशीनगर से - Yugandhar Times

Breaking

Tuesday, December 6, 2022

बिहार की बेतिया की सडक जुड़ेगी कुशीनगर से

🔴 निर्माण का रास्ता साफ, गण्डक नदी पर बनेगा 11.24 किमी पूल

🔴 बिहार के बेतिया और यूपी के कुशीनगर के बीच आवागमन होगा आसान

🔴युगान्धर टाइम्स व्यूरो 

कुशीनगर । पडोसी राज्य बिहार के बेतिया और उत्तरप्रदेश के कुशीनगर के बीच आवागमन और आसान होगा। इन दोनों शहरों को जोड़ने वाली सड़क का एलाइनमेंट मंजूर हो गया है. जल्द भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) की ओर से इसकी विधिवत स्वीकृति मिलने की उम्मीद है।इसके बाद जमीन अधिग्रहण की कार्रवाई शुरू हो जाएगी। 

पथ निर्माण विभाग के अनुसार, बेतिया की मनुआपुल-पतजरिवा नई सड़क के निर्माण का रास्ता साफ हो गया है. कुल 29.22 किलोमीटर की इस नई सड़क के अंतर्गत गंडक नदी पर एक पुल भी बनेगा। इस पुल की लंबाई 11.24 किलोमीटर होगी। बताया जाता है कि शीघ्र इस सड़क के डीपीआर बनाने से लेकर आगे की प्रक्रिया शुरू होगी। इस सड़क के बन जाने से उत्तर प्रदेश और बिहार के बीच दूरी काफी कम होगी। यह सड़क उत्तर प्रदेश में कुशीनगर जिले में स्थित एनएच 730 से यह सड़क जुड़ेगी। 

🔴 एनएचएआई बनाएगी सड़क

एनएचएआई द्वारा इस सड़क को बनाया जाना है, जिसका नाम 727 एए दिया गया है। इस परियोजना का 27.18 किलोमीटर हिस्सा बिहार में तथा 2.04 किलोमीटर उत्तर प्रदेश में बनेगा। 

🔴 इन क्षेत्रों के लोगों को होगा लाभ

इस सड़क बन जाने से बिहार के पश्चिम चंपारण और उत्तर प्रदेश के कुशीनगर, तमकुही राज तथा आसपास के क्षेत्रों के लोगों को आवागमन में काफी सुविधा होगी।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Responsive Ads Here