🔴मैत्री मैच में व्यापारी एकादश ने मीडिया एकादश को दिया 239 रनों का विशाल लक्ष्य
🔴 युगान्धर टाइम्स व्यूरो
कुशीनगर। पडरौना शहर के यूएनपीजी कॉलेज के खेल मैदान में पडरौना क्रिकेट क्लब की ओर से आयोजित छात्रसंघ के पूर्व अध्यक्ष स्व. कृष्णा साहा व छात्रनेता स्व. विमलेश मल्ल की स्मृति में 15वें वर्ष ऑल इंडिया अम्बुजा कप क्रिकेट प्रतियोगिता के सातवें दिन शनिवार को मीडिया एकादश और व्यापारी एकादश के बीच मैत्री मैच खेला गया। इसमें व्यापारियों ने कप जीता तो मीडिया की टीम ने दर्शकों का दिल जीत लिया। आतिशी पारी खेलने वाले विक्की सिंह को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।
टॉस जीतकर व्यापारी एकादश टीम के कप्तान अजय साहा ने बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। व्यापारी एकादश की शुरुआत काफी तेज रही। सलामी बल्लेबाज सज्जाद अली और बबलू सिंह के बीच 88 रनों की साझेदारी हुई। इन दोनों का विकेट गिरने के बाद मध्य क्रम में खेलने आये विक्की सिंह ने आतिशी पारी खेल तेजी से रन स्कोर में इजाफा किया। निर्धारित 20 ओवर के खेल में व्यापारी एकादश की टीम नौ विकेट खोकर 238 रन बना सकी। मीडिया एकादश की तरफ से गेंदबाज शिवांश ने चार, दीपक ने तीन व पिंटू और मुन्ना अली ने एक-एक विकेट लिया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी मीडिया एकादश टीम की शुरुआत कुछ खास नहीं रही और सात रन के स्कोर पर पहला विकेट गिर गया। इसके बाद खेलने उतरे शिवांश मिश्र और मुन्ना अली की आतिशी पारी ने दर्शकों का खूब मनोरंजन किया। दोनों के बीच 100 रन की साझेदारी भी हुई, लेकिन मुन्ना का विकेट गिरा तो मीडिया एकादश की टीम दबाव में आ गई। इसके बाद खेलने आये सुरेश रावत और गंगेश्वर त्रिपाठी ने पारी को संभाल लिया। लेकिन जब इनका भी विकेट गिरा तो पूरी टीम लड़खड़ा गई। निर्धारित 20 ओवर की गेंदबाजी में मीडिया एकादश की टीम 166 रन ही बना सकी। व्यापारी एकादश की तरफ से पंकज बर्नवाल ने चार, सोनू ने दो, गोविंद, आजाद व सज्जाद ने एक-एक विकेट लिया। अंपायर विवेक गुप्ता व वसी खान रहे। कमेंट्री नजमुद्दीन ने की व स्कोरिंग हिमांशु ने किया। मैच का शुभारंभ सपा नेता सज्जन गुप्ता ने किया। जबकि भाजपा नेता सदाशिव मणि त्रिपाठी ने दोनों टीमों के खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया। इस दौरान सतीश साहा, गोल्डी जायसवाल, नीरज सिंह बिट्टू, रितेश मल्ल, अभय सिंह, अविनाश श्रीवास्तव, सभासद लिंकन सिंह, चंदन जायसवाल आदि मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment