🔴शनिवार को समाधान दिवस पर जिम्मेदार लोगों द्वारा शौचालय मरम्मत के लिए किया जा रहा धन एकत्रित, वीडियो वायरल
🔴 युगान्धर टाइम्स व्यूरो
कुशीनगर । आम लोगों के समस्याओं के त्वरित निस्तारण के लिए सरकार द्वारा शुरू की गयी जनकल्याणकारी योजनाओं मे शुमार तहसील समाधान दिवस मजाक बनकर रह गया है। इसकी एक बानगी शनिवार को पडरौना तहसील मे उपजिलाधिकारी की अध्यक्षता मे आयोजित समाधान दिवस मे देखने को मिली। यहां फरियादी जब साहब के पास अपनी समस्या लेकर पहुंचे तभी एक जिम्मेदार संगठन के जिम्मेदार लोग साहब के पास पहुचकर किसी अन्य मामले को लेकर चर्चा करने लगे। नतीजतन समाधान दिवस सरकार के नेक नीयत इरादे के विपरीत फरियादियों को निराशा हाथ लगी।
बेशक! सार्वजनिक कार्य के लिए जनहित मे किया जा रहा धन एकत्रित करने कार्य तारीफ-ए-काबिल है। अब सवाल यह उठता है कि क्या चंदा एकत्र करने का समय समाधान दिवस ही था? क्या अधिकारियों द्वारा फरियादियों की समस्या सुनते वक्त ही शौचालय के लिए अधिकारियों के पास जाकर धन इकट्ठा करना जरूरी था? जानकार कहते है जनहित से जुडा सार्वजनिक कार्य के लिए दो बजे के बाद भी अधिकारियों से मिलकर चंदा इकट्ठा किया जा सकता है फिर सरकार के महत्वाकांक्षी योजना के संचालन के दौरान ही क्यो धन एकत्रित किया जा रहा था। कही ऐसा तो नही कि अधिकारी सरकार के जनकल्याणकारी योजनाओं का मजाक बनाने मे अपनी ऊर्जा खर्च कर रहे है।
No comments:
Post a Comment