इंस्पेक्टर और हेड कांस्टेबल पर मुकदमा दर्ज - Yugandhar Times

Breaking

Saturday, December 17, 2022

इंस्पेक्टर और हेड कांस्टेबल पर मुकदमा दर्ज

🔴महिला ने विवेचना में रुपये लेने का लगाया था आरोप

🔴 मौजूदा समय में पडरौना कोतवाली मे तैनात है आरोपी इंस्पेक्टर भीखू राय और तुर्कपट्टी थाने पर है हेड कांस्टेबल श्रीकिशन सिंह 

🔴 युगान्धर टाइम्स व्यूरो 

कुशीनगर। जनपद के हाटा कोतवाली ने एक साल पूर्व दर्ज मुकदमे में विवेचना के नाम पर रुपये लेने के आरोप में तत्कालीन व वर्तमान समय मे पडरौना कोतवाली मे तैनात एसएसआई भीखू राय और उनके खासमखास रहे व तुर्कपट्टी थाने पर तैनात कांस्टेबल श्रीकिशुन सिंह  के खिलाफ भ्रष्टाचार का मुकदमा दर्ज किया है। बताया जाता है कि एसएसआई भीखू राय एक महिला से हत्या के प्रयास के मामले मे उसके बेटे का नाम निकालने के लिए पांच लाख रुपये मांगे थे। महिला ने इंस्पेक्टर भीखू राय के खास  हेड कांस्टेबल श्रीकिशन सिंह को दो लाख रुपये दिए लेकिन पांच लाख की जिद पर अड़े इंस्पेक्टर ने महिला के बेटे को जेल भेज दिया। रुपये वापस नहीं करने पर महिला ने डीजीपी सहित अन्य पुलिस अधिकारियों से शिकायत की थी। इसके बाद पूरे मामले की जांच हुई और महिला की शिकायत सही पाया गया। 

हाटा कोतवाली क्षेत्र के ढाढा निवासी मीरा देवी पत्नी कन्हैया मद्धेशिया ने डीजीपी को दिये गये अपने शिकायती पत्र मे हाटा कोतवाली मे डेढ़ साल पहले तैनात रहे एसएसआई भीखू राय पर यह आरोप लगाते हुए शिकायत किया था कि उसका बेटा धीरज तथा सेतु खिलाफ हाटा कोतवाली मे हत्या के प्रयास, मारपीट और जानमाल की धमकी देने के मामले मे मुकदम दर्ज कर अभियुक्त बनाया गया था। उस समय हाटा कोतवाली मे तैनात दरोगा भीखू राय इस मामले की विवेचना कर रहे थे जो इंस्पेक्टर के पद पर पदोन्नति होने के बाद मौजूदा समय मे पडरौना कोतवाली मे तैनात है। महिला का आरोप है कि एसएसआई भीखू राय उनके छोटे बेटे सेतू का नाम निकालने के लिए पांच लाख रुपये की मांग किये थे, जिस पर महिला ने दो लाख रुपये मंगाकर इंस्पेक्टर भीखू राय के कहने पर उनके खास रहे हेड कांस्टेबल श्रीकिशन सिंह को दे दिए। इसके बाद दरोगा ने बाकी के तीन लाख रुपये मांगना शुरू कर दिया। महिला बकाया रुपये नहीं दे पाई तो दरोगा ने उसे थाने से डांटकर भगा दिया। महिला का कहना है कि बेटे का नाम भी मुकदमे से नहीं निकाला और जेल भेज दिया । परेशान होकर महिला ने अधिकारियों से शिकायत दर्ज कराई। शिकायत में आरोप सही पाए जाने पर एसपी धवल जायसवाल के निर्देश पर मौजूदा समय मे पडरौना कोतवाली मे तैनात आरोपी एसएसआई भीखू राय और तुर्कपट्टी थाने पर तैनात सहयोगी हेड कांस्टेबल श्रीकिशन सिंह के खिलाफ हाटा कोतवाली मे मुकदमा कर लिया गया है। 

🔴 प्रभारी थानेदार बोले

हाटा कोतवाली के प्रभारी थानेदार अखिलेश यादव ने बताया कि उच्चाधिकारियों के निर्देश पर पडरौना  कोतवाली मे तैनात इंस्पेक्टर भीखू राय व तुर्कपट्टी थाने पर तैनात हेड कांस्टेबल श्री किशुन सिंह के खिलाफ भ्रष्टाचार का मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Responsive Ads Here