अगले माह खुल जायेगी एयरपोर्ट टू फोर लेन सडक - Yugandhar Times

Breaking

Tuesday, December 6, 2022

अगले माह खुल जायेगी एयरपोर्ट टू फोर लेन सडक

🔴अंतिम चरण मे चल रहा है सडक का निर्माण कार्य 

🔴 युगान्धर टाइम्स व्यूरो 

कुशीनगर । अन्तर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट को फोर लेन से जोड़ने वाली सड़क जनवरी माह से आवागमन के लिए खुल जायेगी। बताया जा रहा है कि सड़क का निर्माण कार्य अंतिम चरण में चल रहा है। ड्रेनेज युक्त टू लेन सड़क की खूबसूरती को एंटीक स्ट्रीट लाइटिंग, लैंडस्केपिंग व फ्लोरीकल्चर से निखारा जा रहा है। पाम व खजूर के पौधों के साथ साथ अनेक शोभाकार प्रजाति के पौधे लगाए जा रहे हैं। 

गौरतलब है कि 54 करोड़ की लागत से बन रही 3.5 किमी लंबी इस सड़क के निर्माण मे 21 करोड़ रुपये राज्य सरकार  व 33 करोड़ रुपए एयरपोर्ट अथॉरिटी ने वहन किया है। आवागमन शुरू होने से एयरपोर्ट तक यात्रियों की पहुंच सुगम हो जायेगा। बिहार के जिलों व गोरखपुर से आने वाले यात्री सीधे एयरपोर्ट से गन्तव्य तक आवागमन कर सकेंगे। इससे न सिर्फ यात्रियों का समय बचेगा बल्कि ट्रैफिक जाम से निजात भी मिलेगी। वर्तमान में यात्री शहर से होकर आ-जा रहे हैं। यातायात जाम से यात्रियों को विमान छूटने का भय बना रहता है. साथ ही बारिश के दिनों में रन वे पर जलजमाव की समस्या से मुक्ति मिल जायेगी। बारिश का पानी सीधे प्राकृतिक ड्रेनेज में जायेगा। कार्यदाई संस्था लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता मृत्युंजय ओझा की माने तो पिचिंग का कार्य पूरा हो गया है। शेष कार्य दिसम्बर तक पूर्ण हो जाएगा। 

कार्यवाहक एयरपोर्ट निदेशक नरेंद्र रे ने बताया कि कार्य पूरा होने के साथ ही सड़क आवागमन के लिए खोल दी जायेगी। कार्यदाई संस्था से जल्द कार्य पूरा होने की अपेक्षा की गई है। उन्होंने कहा कि यात्रियों की सुविधा के लिए सभी संसाधनों से एयरपोर्ट को लैस किया जा रहा है।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Responsive Ads Here