🔴 पुलिस ने इन बदमाशों के पास एक स्कार्पियो, एक पिस्टल, तीन तमंचे व 16 कारतूस किया बरामद
🔴 युगान्धर टाइम्स व्यूरो
कुशीनगर । जनपद के के पटहेरवा थाना क्षेत्र के मतलूक छापर गांव के पास गुरुवार की भोर में पुलिस और बदमाशों के बीच हुए मुठभेड़ मे चार अंतरप्रांतीय बदमाश पुलिस की गोली के शिकार होकर घायल हो गये। चारो अपराधियों को एक माह पूर्व तमकुहीराज थाना क्षेत्र के हरिहरपुर मे एटीएम कैश बाक्स लूटकांड मे शामिल होना बताया जा रहा है। पुलिस की गोली से घायल चारो बदमाशों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इनके पास से एक स्कार्पियो, एक पिस्टल, तीन तमंचे, 16 कारतूस बरामद कर पुलिस आगे की करवाई में जुटी है। घटना स्थल पर पुलिस अधीक्षक भी पहुंचे थे।
पुलिसिया कहानी के मुताबिक गुरुवार की भोर में करीब तीन बजे मुखबिर की सूचना पर पुलिस अपराधियों की सुराग में लगी थी। इसी दौरान हाइवे पर स्थित मतलुक छापर गांव के सामने एक स्कार्पियो आती हुई दिखाई दी, जिसे पुलिस ने रोकने का प्रयास किया। पुलिस से खुद को घिरा देख स्कार्पियो सवार बदमाशो पुलिस पर फायर करन लगे। पुलिस की जवाबी फायरिंग में गोली लगने से चारों बदमाश घायल हो गए। घायल होने के बाद पुलिस ने चारो बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। बताया जाता है कि गिरफ्तार चारों अपराधियों के खिलाफ लूट, डकैती, गोवध निवारण सहित अन्य धाराओं के तहत अलग-अलग राज्यों के थानों में मुकदमा दर्ज हैं। चारों इनामिया हैं। मुठभेड़ में घायल इकबाल कुरैशी निवासी कोशी थाना कोशी कला जनपद मथुरा, खालिद अली निवासी आली थाना बहिन जनपद पलवल हरियाणा,एजाजुल हक हाल मुकाम कंधई थाना राजनगर जनपद मधुबनी बिहार व स्थाई पता सुराली थाना पुनहाना जनपद मेवात हरियाणा व इकराम निवासी तकिया वाली मस्जिद थाना विछोर जनपद नूह मेवात हरियाणा का बताया जाता हैं। मुठभेड़ मे पटहेरवा, तमकुहीराज, पडरौना, खड्डा के थानेदार सहित सर्विलांस टीम के प्रभारी शामिल थे। मुठभेड़ के बाद पुलिस अधीक्षक ने घटना स्थल का निरीक्षण किया।
🔴एटीएम कैश बाक्स लूटकांड मे शामिल है यह बदमाशगौरतलब है कि 26 अक्टूबर की रात जिले के तमकुहीराज थाना क्षेत्र के हरिहरपुर गांव मे स्थित स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के एटीएम कैश बाक्स को गैस कटर से काटकर इन बदमाशों ने 22.54 लाख रुपये चोरी कर लिये थे। पुलिस अधीक्षक ने इस घटना के पर्दाफाश के लिए तमकुहीराज पुलिस के साथ साथ सर्विलांस टीम सहित अन्य थानेदारों का टीम बनाकर जिम्मेदारी सौपी थी।
🔴 थानाध्यक्ष बोले
इस संबंध में थानाध्यक्ष गिरिजेश उपाध्याय ने बताया की अंतरप्रांतीय गिरोह के चार बदमाश मुठधेड़ में घायल हुए हैं। इनका इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है। इनके खिलाफ लूट, डकैती, चोरी सहित अन्य गंभीर केस दर्ज हैं। खालिद व एजाजुल हक 25 हजार इनाम घोषित है, जबकि इकराम पर 50 हजार का इनाम घोषित है।
No comments:
Post a Comment