🔴 जिला अस्पताल के एमसीएच मे लगा है हेल्थ एटीएम
🔴 युगान्धर टाइम्स व्यूरो
कुशीनगर । जिला अस्पताल के एमसीएच विंग में लगे हेल्थ एटीएम हाथी दांत साबित हो रहा है। सबब यह है कि हेल्थ एटीएम के संचालन में इंटरनेट सेवा बाधक बन रही है। कहना न होगा कि मशीन को इंटरनेट से जोड़ने के लिए वाईफाई की सुविधा है, लेकिन अक्सर वाईफाई न जुड़ पाने के कारण जांच नहीं हो पा रही है।
गौरतलब है कि जिला अस्पताल में प्रतिदिन एक हजार से अधिक लोग ओपीडी में इलाज कराने आते हैं। इसके अलावा इमरजेंसी और वार्ड में भर्ती मरीजों की जांच अस्पताल के पैथोलॉजी में होती है। इस तरह पैथोलॉजी में काफी संख्या में मरीजों की जांच होती है। जांच में मरीजों की सहूलियत के लिए जिला अस्पताल के एमसीएच विंग में हेल्थ एटीएम लगा है। इसका उद्घाटन 30 सितंबर को जिले में आए डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने किया था। यह मशीन एमसीएच विंग में लगी है, हेल्थ एटीएम वाईफाई सपोर्टेड है। अस्पताल में इंटरनेट ठीक से काम न करने के कारण इस मशीन से ठीक से जांच नहीं हो पा रही है।
🔴 इन बीमारियों की हो सकती है जांचहेल्थ एटीएम से शरीर की स्क्रीनिंग हो जाती है। इसके अलावा ब्लड प्रेशर, शुगर, वजन, लंबाई, शरीर का तापमान, शरीर में ऑक्सीजन की मात्रा, बॉडी मॉस इंडेक्स, मेटाबॉलिक एज, बॉडी फैट, डीहाइड्रेशन, पल्स रेट,मसल मॉस, ईसीजी, यूरीन, ग्लूकोज, हीमोग्लोबीन, कोलेस्ट्रॉल, मलेरिया, टायफाइड, चिकनगुनिया आदि की जांच हो सकती है।
🔴 सीएमएस बोलेसीएमएस डाॅ. एसके वर्मा का कहना है कि हेल्थ एटीएम के संचालन के लिए वाईफाई की सुविधा है। एमसीएच विंग में बीएसएनएल का इंटरनेट भी लगा है, लेकिन इंटरनेट ठीक से काम नहीं करता है। इस वजह से हेल्थ एटीएम से जांच में असुविधा हो रही है।
No comments:
Post a Comment