विद्यालय प्रशासन पर गरिमा की प्रताड़ना का आरोप - Yugandhar Times

Breaking

Friday, November 25, 2022

विद्यालय प्रशासन पर गरिमा की प्रताड़ना का आरोप

 

🔴 छात्रा की माँ के तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया विद्यालय प्रशासन पर मुकदमा

🔴 जेवियर्स हाईस्कूल मे 11 वी छात्रा द्वारा स्कूल की तीसरी मंजिल से कूदने का मामला 

🔴 युगान्धर टाइम्स व्यूरो 

 कुशीनगर। पडरौना नगर मे स्थित सेंट जेवियर्स हाईस्कूल मे 11 वी छात्रा द्वारा बुधवार को स्कूल की तीसरी मंजिल से कूदने के पीछे विद्यालय प्रशासन की प्रताड़ना का दावा किया जा रहा है। यह आरोप छात्रा गरिमा चतुर्वेदी की माँ कालिंदी देवी ने कोतवाली पुलिस सहित पुलिस के आला अफसरों को भेजी गई तहरीर मे लगाया है। 

🔴 फ्लैश बैक

पडरौना नगर के ओंकार वाटिका कालोनी  केवट टोली निवासी 17 वर्षीय गरिमा चतुर्वेदी सेंट जेवियर्स हाईस्कूल में कक्षा 11वीं की छात्रा है। स्कूल में अर्द्धवार्षिक परीक्षा चल रही है। बुधवार को भौतिकी शास्त्र की प्रयोगात्मक परीक्षा चल थी। दोपहर लगभग एक बजे परीक्षा समाप्त होने पर बच्चे क्लास रूम से बाहर निकलने लगे। इस बीच छात्रा स्कूल के तीसरी मंजिल से नीचे कूद गई। फर्श पर गिरते ही वह अचेत हो गई। खून से लथपथ छात्रा को देख बच्चे चीखने-चिल्लाने लगे। विद्यालय में अफरा-तफरी मच गई।स्कूल प्रशासन ने निजी वाहन से छात्रा को नगर स्थित एक निजी अस्पताल मे पहुचाया , जहां प्राथमिक उपचार के बाद डाक्टर ने गोरखपुर के लिए रेफर कर दिया।  सूचना पाकर कोतवाली पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस क्लास के अन्य छात्र-छात्राओं तथा शिक्षकों से पूछताछ की।

🔴 विद्यालय प्रशासन पर मुकदमा दर्ज 

कोतवाली पुलिस सहित पुलिस के आला अफसर को भेजी गई तहरीर मे छात्रा की माँ कालिंदी देवी पत्नी स्व. मनोज चतुर्वेदी ने विद्यालय के सहायक प्रधानाचार्य, प्रबंधक, शिक्षिका शालिनी और तीन-चार अन्य अध्यापकों पर बेटी गरिमा को प्रताड़ित करने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की मांग की।बताया जाता है कि पुलिस मुकदमा दर्ज कर मामले की तफ्तीश मे जुटी है। उन्होंने तहरीर में लिखा है कि उनकी पुत्री गरिमा चतुर्वेदी सेंट जेवियर्स स्कूल में कक्षा 11 विज्ञान वर्ग में पढ़ती है। 23 नवंबर की सुबह लगभग आठ बजे गरिमा स्कूल गई थी। उसकी भौतिक विज्ञान की अर्द्धवार्षिक परीक्षा थी। दोपहर लगभग 12 बजे स्कूल से सूचना मिली कि बेटी ने स्कूल की छत से छलांग लगा दी है। उसे नगर के एक निजी अस्पताल में ले जाया गया है। वहां पहुंची तो बेटी की हालत गंभीर थी। उसे काफी चोट लगी थी। स्कूल के बच्चों से पता चला कि विज्ञान वर्ग का पेपर देते समय विद्यालय की शिक्षिका शालिनी ने उनकी पुत्री को डांटते हुए पूरे क्लास में प्रताड़ित किया था। उसने दो-तीन और अध्यापकों को बुला लिया था। उन लोगों ने भी क्लास में विद्यार्थियों के सामने गरिमा को प्रताड़ित किया। कुछ देर बाद स्कूल प्रशासन की ओर से घोषणा हुई कि गरिमा चतुर्वेदी ऑफिस में अपना पेपर लेकर उपस्थित हों। आरोप है कि उनकी पुत्री पेपर लेकर ऑफिस में गई तो वहां सहायक प्रधानाचार्य कुन्दन सहाय, स्कूल के प्रबंधक अरुण श्रीवास्तव, शिक्षिका शालिनी और तीन-चार अन्य अध्यापकों ने मिलकर काफी प्रताड़ित किया। यह प्रताड़ना उनकी पुत्री सहन नहीं कर सकी और कुछ देर बाद सूचना मिली कि उनकी पुत्री ने छत से छलांग लगा दी है। इसकी जानकारी स्कूल की तरफ से दी गई। कालिंदी चतुर्वेदी ने बताया कि उनकी बेटी की हालत काफी नाजुक है। उसका इलाज गोरखपुर के एक निजी अस्पताल में चल रहा है। स्कूल के कोआर्डिनेटर एवं इचार्ज कुंदन सहाय ने कहा कि स्कूल में जगह-जगह सीसीटीवी कैमरे लगे हैं। उसकी फुटेज पुलिस प्रशासन को मुहैया करा दी गई है। फुटेज में छात्रा अकेली सीढ़ियों के रास्ते छत पर जाती दिख रही है। जिस शिक्षिका पर प्रताड़ना का आरोप लगा है, उन्होंने कुछ नहीं कहा है। छात्रा ने कॉपी भी बढ़िया लिखी है और उसके मार्क्स भी अच्छे आएंगे। प्रबंधक 15 मिनट के लिए विद्यालय आए थे। फिर चले गए। मैं उस समय ऑफिस में था। तहरीर में छात्रा की मां की तरफ से जो भी आरोप लगाए गए हैं, उसमें कोई बात सही नहीं है। तहरीर में कही गई बातें झूठी हैं।

🔴 एसपी बोले-

पुलिस अधीक्षक ने धवल जायसवाल ने बताया कि सेंट जेवियर्स स्कूल में हुई इस घटना के संबंध में तहरीर मिली है। उसके आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच करके कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं। कोतवाल राजप्रकाश सिंह ने बताया कि केस दर्ज करके जांच शुरू कर दी गई है।


No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Responsive Ads Here