🔵 डीएम बोले-राज्य एवं केंद्र सरकार की योजनाओं के क्रियान्वयन को प्राथमिकता दे अफसर
🔴 युगान्धर टाइम्स व्यूरो
कुशीनगर । नवागत जिलाधिकारी रमेश रंजन मंगलवार को कलेक्ट्रेट भवन मे स्थित वरिष्ठ कोषाधिकारी कार्यालय मे पहुंचकर विधिवत कार्यभार ग्रहण किया। नवागत डीएम ने कोषागार के डबल लॉक में जरूरी अभिलेखों पर हस्ताक्षर कर कार्यभार ग्रहण करने की औपचारिकता पूर्ण की। कार्यभार ग्रहण करने के पश्चात जिलाधिकारी ने सभी दस्तावेजों का मिलान किया। तत्पश्चात जिलाधिकारी अपने कार्यालय कक्ष जाकर अधिकारीगणों से औपचारिक परिचय लिया। जिलाधिकारी ने कार्यालय कक्ष में हुई अनौपचारिक बैठक में राजस्व, स्वास्थ्य, शिक्षा, विकास विभाग से संबंधित अधिकारियों से जानकारियां ली।
डीएम ने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं के क्रियान्वयन को अफसर प्राथमिकता दें। उन्होंने कहा कि कोई भी अफसर या कर्मचारी जनता के काम में लापरवाही न करें। शासन की प्राथमिकताओं और लोककल्याण के कार्यक्रमों के क्रियान्वयन में जिले में गति लाने पर जोर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि जनपद में कानून, शान्ति, व्यवस्था पर पूरा ध्यान दिया जाएगा।वर्ष 2013 के आईएएस रमेश रंजन इसके पूर्व हाथरस मे जिलाधिकारी थे। इसके पहले वह जल निगम मे संयुक्त प्रबंध निदेशक के पद पर तैनात थे। वर्ष 2019 मे रमेश रंजन गाजियाबाद के मुख्य विकास अधिकारी रह चुके है।
इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी गुंजन द्विवेदी, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व देवी दयाल वर्मा, मुख्य चिकित्साधिकारी सुरेश पटारिया, अपर जिलाधिकारी न्यायिक उपमा पांडेय, परियोजना निदेशक जगदीश त्रिपाठी, डीसी मनरेगा, डीसी एनआरएएम, प्रभारी अधिकारी कलेक्ट्रेट उपजिलाधिकारी सीएल सोनकर, तथा वरिष्ठ कोषाधिकारी प्रवीण कुमार मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment