🔴 घायल गोविन्द ने अपनी पत्नी को फोन कर बताया कि वह अस्पताल में है भर्ती, कोई न करे उसे फोन🔴 युगान्धर टाइम्स व्यूरो
कुशीनगर । कश्मीर के अनंतनाग में आतंकी हमले में कुशीनगर जनपद के घायल दो मजदूर कसया व पटहेरवा थाना क्षेत्र के निवासी हैं। दोनों रिश्ते में साले-बहनोई हैं। परिवार के लोगों को उनके आतंकी हमले में घायल होने की जानकारी रविवार को दोपहर में तब हुई जब घायल गोविन्द ने अपनी पत्नी को फोन कर बताया कि वह अस्पताल में भर्ती है और कोई उसे फोन न करे।बाद में जिला प्रशासन ने इस घटना की जानकारी परिवार वालों को दी।
जिले के पटहेरवा थाना क्षेत्र के रहसु जनूबीपट्टी गांव के निवासी 23 वर्षीय छट्ठू प्रसाद पुत्र नत्थू मुसहर, कसया थाना क्षेत्र के धुरिया कोट निवासी अपने साले गोविंद के साथ आठ महीने पहले कश्मीर गया था। दोनों वहां ईंट पाथने का काम करते थे। शनिवार को आतंकवादियों के गोली का शिकार होकर दोनों गंभीर रूप से घायल हो गये। चार भाइयों में तीसरे नंबर का छट्ठू भाइयों में सबसे बड़ा है। छट्ठू की पत्नी अपनी दो बेटियों सात वर्षीय सीमा और आठ वर्षीय रीमा के साथ मायके में ही है। घायल की मां ने रोते - रोते बताया कि मेरा बेटा आठ महीने पहले अपने साले के साथ कश्मीर काम करने गया था, जहां वह ईंट पाथने का काम करता था। आज सूचना मिली है कि उसे गोली लग गयी है। भगवान हमार बेटा के स्वस्थ रखें।
घायल गोविन्द की पत्नी माया ने बताया कि उसके पति ने फोन करके बताया कि वह आतंकी हमले में घायल हो गया है। उसके सिर व कमर में गंभीर जख्म हैं और वह अस्पताल में भर्ती है। इसलिए उससे फोन कर कोई बात न करे। परिजनों का कहना है कि गोविन्द और छट्ठू को गांव का ही राकेश तमकुहीराज निवासी ठेकेदार सुरेन्द्र के साथ मजदूरी पर काम कराने के लिए कश्मीर ले गया था। घटना की सूचना के बाद से पत्नी माया, दस वर्षीय बेटी सरिता, छह वर्षीय बेटा बिरजू और पांच वर्षीय बेटे सूरज का रो-रोकर बुरा हाल है।
🔴 एसपी बोलेपुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल ने बताया कि कश्मीर के अनंतनाग में कुशीनगर के दो मजदूरों के आतंकवादी हमले में घायल होने की सूचना वहां के जिला प्रशासन से मिली है, जिसकी सूचना घायलों के घरवालों को दे दी गयी है। दोनों घायल वहां के अस्पताल में भर्ती हैं। जिला प्रशासन से मदद की जो भी आवश्यकता पड़ेगी उसे मुहैया कराया जाएगा।
No comments:
Post a Comment