🔴 युगान्धर टाइम्स व्यूरो
हाटा (कुशीनगर)। जिलाधिकारी रमेश रंजन ने गुरुवार को हाटा स्थित कान्हा गो आश्रय का निरीक्षण किया गया। इस दौरान आश्रय स्थल में उपस्थित गोवंश की संख्या, चारे की स्थिति, निर्माणाधीन गोबर गैस प्लांट, विद्युत आपूर्ति की स्थिति, गोवंश की टैगिंग, लम्पी डिज़ीज़ से बचाव के लिए टीकाकरण की स्थिति आदि के बारे में जानकारी ली।
मुख्य पशु चिकित्साधिकारी विकास साठे व उपस्थित पशु चिकित्सक ने जानकारी देते हुए बताया कि कान्हा गो आश्रय स्थल में पशुओं की संख्या 38 है। यहां हर तरह के चारे उत्पादन किया जाता है। इन्होंने बताया कि लम्पी टीकाकरण का कार्य पूर्ण किया जा चुका है। इस दौरान जिलाधिकारी ने गोवंश को गुड़ व केला खिलाया तथा गोवंश के टैगिंग को स्कैन करवाकर आवश्यक विवरण को भी चेक किया।इस अवसर पर उपजिलाधिकारी हाटा वरुण पांडेय, अधिशासी अधिकारी हाटा व अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment