🔴 युगान्धर टाइम्स व्यूरो
कुशीनगर। पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल ने पुलिस कर्मियों को अपने कर्तव्यों के प्रति अत्यधिक सक्षम एवं सशक्त होने साथ साथ अनुशासित व कार्यशैली में दक्षता उन्नयन के लिए "पुलिस की पाठशाला" प्रशिक्षण कार्यशाला का शुभारम्भ किया।
जिला मुख्यालय स्थित रिजर्व पुलिस लाइन के सभागार में मंगलवार को शुरू की गई "पुलिस की पाठशाला" प्रशिक्षण कार्यशाला मे वर्ष 2015 के बाद भर्ती हुए समस्त महिला और पुरुष आरक्षियों को अनुसंधान एवं विभिन्न विषयों पर क्षेत्राधिकारी, प्रभारी निरीक्षक,थानाध्यक्षों एवं अन्य शाखा प्रभारियों द्वारा प्रशिक्षण दिया जाएगा।
पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल ने कार्यशाला की विषय वस्तु पर विस्तार से चर्चा कर प्रशिक्षण कार्यक्रम के महत्व और उसकी उपयोगिता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि पुलिस कर्मचारियों को स्थिर प्रज्ञ होना चाहिए, जैसे रथ के पहिये के घूमने के बावजूद पहिये की धूरी कभी नहीं घूमती है वह हमेशा स्थिर रहती है, उसी तरह प्रत्येक पुलिसकर्मी का मन एवं भावना होनी चाहिए जो आसपास की उथल-पुथल के बावजूद स्थिर रह सकें, साथ ही अपना कार्य भावनात्मक ऊर्जा के साथ संपादित कर सकें। उन्होंने कहा कि अपराधों में हर स्तर पर बारीकी से जांच होनी चाहिए, इसमें थोड़ी सी चूक अपराधी के बचाव में सहायक हो सकती है। सभी प्रकार के अपराधों एवं महिला अपराधों में फोरेंसिक साक्ष्य अत्यंत महत्वपूर्ण भूमिका निभाते है अतः इन्हें सहेजने व अपराधों की विवेचना में इनका प्रयोग करने में पूर्ण सावधानी बरतनी चाहिए उन्होंने कहा कि जांच के दौरान सभी वैज्ञानिक पहलुओं का विशेष ध्यान रखना चाहिये। एसपी ने अपराधों की जांच में साक्ष्यों का संकलन, घटना स्थल के निरीक्षण के समय ध्यान रखने वाली बारीकियों के बारे में बताया। साथ ही कई गंभीर प्रकरणों में डीएनए परीक्षण किस प्रकार सहायक हो सकता है, आदि विभिन्न पहलुओं पर विस्तृत रूप से समझाया गया। कार्यशाला मे आर्थिक अपराध, कमजोर वर्ग, महिला उत्पीड़न, बाल अपराध, अनुसूचित जाति/जनजाति के विरुद्ध अपराध, विधि विज्ञान प्रयोगशाला से संबंधित जानकारी, साइबर क्राइम एवं कम्युनिटी पुलिसिंग तथा पुलिस विहेवियर से संबंधित प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा।
इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक रितेश कुमार सिंह, क्षेत्राधिकारी सदर श्री कुन्दन सिंह, क्षेत्राधिकारी यातायात श्री उमेशचंद्र भट्ट, निरीक्षक यातायात, प्रतिसार निरीक्षक, पीआरओ व प्रभारी सोशल मीडिया सेल के साथ-साथ विभिन्न शाखाओं के प्रभारी एवं समस्त थानों से आए हुए महिला/पुरुष आरक्षी एवं अन्य पुलिसकर्मीगण उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment