पूर्वांचल एक्सप्रेस - वे से जुड़ेगा तमकुहीराज - Yugandhar Times

Breaking

Thursday, November 24, 2022

पूर्वांचल एक्सप्रेस - वे से जुड़ेगा तमकुहीराज

🔴 भूमि अधिग्रहण की कवायद शुरू 

🔴 सड़क निर्माण के बाद तमकुहीराज से वाराणसी की दूरी हो जाएगी आधी

🔴 युगान्धर टाइम्स व्यूरो 

कुशीनगर । पूर्वांचल एक्सप्रेस वे वाराणसी से तमकुहीराज को जोड़ने वाली एनएच 727 बी के निर्माण के लिए केंद्र सरकार की मंजूरी मिल जाने के बाद क्षेत्रवासियों मे खुशी की लहर दौड़ गई है।

निर्माण की मंजूरी मिलने के बाद शासन स्तर से एनएचएआई अथार्टी व संबंधित तहसीलदारों को भूमि का सीमाकंन कर भूमि अभिग्रहण की कार्यवाही शीघ्र पूर्ण करने का निर्देश दिया गया है। इसके अनुपालन मे तमकुहीराज के तहसीलदार ने संबंधित राजस्व टीम के साथ भूमि अधिग्रहण पूर्ण करने की कवायद शुरू कर दी है। इस सड़क के निर्माण के बाद तमकुहीराज से वाराणसी की दूरी आधी हो जाएगी।

तमकुहीराज से वाराणसी को जोड़ने वाली एनएच 727 बी के निर्माण की कवायद तेज हो गई है। सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय ने सड़क निर्माण की अधिसूचना जारी कर देवरिया जनपद के तहसीलदार भाटपाररानी एवं सलेमगढ़ तथा कुशीनगर के तहसीलदार तमकुहीराज को प्रस्तावित सड़क का सीमांकन कर भूमि अधिग्रहण करने का निर्देश जारी किया है। तहसीलदार तमकुहीराज नरेद्र प्रसाद ने बताया कि तमकुहीराज ओवरब्रिज से शुरू होकर यह सड़क हरिहरपुर, गाजीपुर, डुभा, सरयाबुजुर्ग, हौदा, नरायनपुर राजा, हरदिया, निरहूगंज व रकबा राजा होते हुए बिहार में प्रवेश कर रही है, जिसकी दूरी 7. 800 किमी होगी। बिहार प्रांत से पुनः यह सड़क भेंगारी से देवरिया जनपद में प्रवेश कर सलेमपुर होते हुए वाराणसी मार्ग से जुड़ जाएगा। स्थानीय लोगों का कहना है कि इस सड़क के निर्माण की प्रक्रिया शुरू हो जाने से क्षे़त्र के लोगों को वाराणसी जाने में अपार सुविधा होगी। वहीं विकास के नए दरवाजे खुलेंगे।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Responsive Ads Here