डीएम ने सात डाक्टर सहित चौदह स्वास्थ्यकर्मियों का एक दिन वेतन काटा - Yugandhar Times

Breaking

Thursday, November 10, 2022

डीएम ने सात डाक्टर सहित चौदह स्वास्थ्यकर्मियों का एक दिन वेतन काटा

🔴डीएम के औचक निरीक्षण मे अनुपस्थित मिले स्वास्थ्यकर्मियों पर कार्रवाई 

🔴 युगान्धर टाइम्स व्यूरो 

कुशीनगर। नवागत जिलाधिकारी रमेश रंजन ने जिला अस्पताल के 14 कर्मचारियों के खिलाफ लापरवाही बरतने के आरोप में एक दिन का वेतन कटौती के साथ अगले आदेश तक वेतन आहरण पर रोक लगा दिया है। इसके अलावा स्वास्थ्य व्यवस्था की कमियों को देखते हुए डीएम ने सीएमएस से स्पष्टीकरण मांगा हैं। डीएम ने यह कार्रवाई बुधवार को जिला अस्पताल के औचक निरीक्षण के दौरान पायी गयी खामियों के बाद की है। 

गौरतलब है कि नवागत जिलाधिकारी रमेश रंजन बुधवार को जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण किया था। इस दौरान गंदगी, टूटी-फूटी कुर्सियां सहित तमाम दुव्यवस्थाओ को देख जिलाधिकारी रमेश रंजन ने मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. एसके वर्मा को जमकर फटकार लगाई थी। इसके साथ ही रजिस्टर की जांच के दौरान अनुपस्थित पाये गये डाक्टर व कर्मचारियों पर भी नाराजगी जाहिर करते हुए सात डॉक्टर, दो एसएलटी, चार एलटी और एक वार्ड बॉय का एक दिन का वेतन काटने का आदेश दिया। इतना ही नही डीएम ने इन सभी चौदह लोगों का वेतन आहरण पर अगले आदेश तक रोक लगा दिया है। सफाई व्यवस्था को लेकर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक एसके वर्मा से स्पष्टीकरण भी मांगा हैं। साथ ही जिलाधिकारी ने संविदा एजेंसी के तहत कार्यरत सभी कर्मियों की वार्डवार व समयवार पूरी ड्यूटी की सूची बनाकर चार दिन के अंदर सीएमएस को रिपोर्ट प्रस्तुत करने का निर्देश दिया है।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Responsive Ads Here