🔴 आग लगाते समय मंजू भी झुलसी
🔴 युगान्धर टाइम्स व्यूरो
कुशीनगर । एक बेरहम मां ने अपने ही तीन बच्चों पर केरोसिन तेल छिड़ककर उन्हें आग के हवाले कर दिया. घर में चीख-पुकार सुनकर दौड़े आसपास के लोगों ने किसी तरह आग पर काबू पाया। आग लगने से बच्चे बुरी तरह झुलस गए है तीनों में एक की हालत बेहद गंभीर बनी हुई है। पुलिस इसके पीछे की वजह पारिवारिक कलह मान रही है. जिस वजह से मां ने अपने बच्चों को ही ज्वलनशील पदार्थ गिराकर आग के हवाले कर दिया. फिलहाल पुलिस ने महिला को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। मामला जनपद के तुर्कपट्टी थाना क्षेत्र के पिपरा रज्जब गांव का है।
🔴 क्या है मामला
तुर्कपट्टी थाना क्षेत्र के के पिपरा रज्जब गांव मे छोटेलाल यादव का परिवार रहता है। छोटेलाल के तीन बच्चे हैं. बड़ी बेटी पूजा (19 वर्ष), प्रिया (18 वर्ष) और बेटा प्रवेश (14 वर्ष) हैं. रविवार की शाम छोटेलाल की पत्नी मंजू ने अपनी दो बेटियों और एक बेटे को आग के हवाले कर दिया। आग लगाने के बाद तीनों बच्चों को छोड़कर वह घर के बाहर निकल गयी। आग लगाते वक्त मंजू भी झुलस गई. वहीं, बच्चों का शोर सुनकर गांव के लोग जुट गए. जब घर का दरवाजा तोड़ा गया तो देखा कि आग लगी हुई है. ग्रामीणों के काफी प्रयास के बाद आग पर काबू पाया गया। लेकिन तब तक देर हो चुकी थी. तीनों बच्चे बुरी तरह झुलस चुके थे. गांववालों ने तत्काल इस घटना की सूचना पुलिस को दी। सूचना पाकर पुलिस जब मौके पर पहुंची तो कमरे से ज्वलनशील तेल की महक आ रही थी. जिससे यह साफ पता चल रहा था कि कमरे में तेल डालकर आग लगाई गई है. गांव वालों की मदद से पुलिस तीनों बच्चों को नजदीकी सीएचसी अस्पताल ले गई, लेकिन हालत गंभीर होने के चलते जिला अस्पताल लाया गया जहां प्राथमिक उपचार करने के बाद चिकित्सको ने गंभीर हालत को देखते हुए तीनों बच्चों को मेडिकल कॉलेज गोरखपुर रेफर कर दिया।
🔴 पति-ससुर का विवाद बना कारणगांव की लोगों की माने तो घायल बच्चों के दादा ने दो शादियां की थीं. संपत्ति के बटवारे को लेकर छोटे लाल यादव का अपने पिता से विवाद चल रहा था. घर में रोज झगड़े होते थे. छोटेलाल की पत्नी इस बात को लेकर मानसिक तनाव में थी. वह रोज हो रहे झगड़े से तंग आ चुकी थी. इसी वजह से उसने सभी बच्चों के साथ जीवन लीला समाप्त करने की नियत से यह कदम उठाया. घटना के दौरान मंजू जब आग की चपेट में आई तो बच्चों को छोड़ बाहर निकल गयी।
🔴 नहीं मिली कोई तहरीर
इस घटना के संबंध में एसएचओ तुर्कपट्टी आशुतोष सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि घटना के बाद मौके पर पुलिस गयी थी. तीनों बच्चों को स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया है. घटना के संबंध में अभी कोई तहरीर नहीं मिली है. घायल बच्चों की मां मंजू देवी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. घटना किस वजह से घटित हुई यह जांच के बाद ही साफ हो पाएगा
No comments:
Post a Comment