🔴 फर्जी तरीके से नौकरी हासिल करने वाले कानूनगो का कारनामा
🔴 जांच को लीपापोती करने के लिए पिता-पुत्र तहसीलदार को मैनेज करने मे लगे
🔴 युगान्धर टाइम्स व्यूरो
कुशीनगर । फर्जी तरीके से नौकरी हासिल कर तीन दशक से सरकार को चूना लगा रहे लेखपाल से कानूनगो बने मदन मिश्रा के फर्जीवाड़े का एक और कारस्तानी सामने आया है। यह वही मदन मिश्रा है जिन्होंने लेखपाल के पद पर रहते हुए कभी ड्यूटी नही किए। बताया जाता है कि वर्षों तक तमकुहीराज व कसया तहसील मे लेखपाल के रूप मे कार्यरत रहे मदन मिश्रा की नौकरी उनका बेटा अजित मिश्रा करता था। मीडिया ने उस समय इस मामले को बडी प्रमुखता से उठाया था लेकिन मदन मिश्रा ने अधिकारियों को चढावा चढ़ाकर हर बार मामले को मैनेज करते रहे। यही वजह है कि अपनी फर्जी नौकरी को बचाने और रिटायर्मेंट के बाद पेंशन का लाभ पाने के लिए मदन मिश्रा अधिकारियों को मैनैज करने मे लगे है।
विभागीय सूत्रों का दावा है कि मदन मिश्रा के नाम से प्रेषित सभी सरकारी रिपोर्ट पर अंकित हस्ताक्षर और मदन मिश्रा द्वारा स्वंय किये गये हस्ताक्षर की मिलान करा ली जाये तो दूध का दूध और पानी का पानी स्पष्ट हो जायेगा। इसके अलावा जिन तहसील क्षेत्रो मे मदन मिश्रा की तैनाती रही है उस तहसील क्षेत्र के हल्के मे मदन मिश्रा और अजित मिश्रा को खडा कर लोगो से पहचान करा लिया जाये कि क्षेत्र का लेखपाल कौन है तो सच्चाई खुद-ब-खुद सामने आ जायेगी । कहना न होगा कि फर्जी नौकरी हासिल करने वाले मदन मिश्रा वर्ष 2020 मे जब तमकुहीराज तहसील मे तैनात थे उस समय मीडिया ने पिता की जगह नौकरी कर रहा है पुत्र के इस प्रकरण को प्रमुखता से उठाया था लेकिन मदन मिश्रा व उनके पुत्र अजित मिश्रा ने उच्चाधिकारियों को चढावा चढ़ाकर मामले को मैनेज कर लिया था। यहा बताना जरूरी है कि फर्जी नौकरी कर रहे कानूनगो मदन मिश्रा के खिलाफ एक पत्रकार ने मुख्यमंत्री आदित्यनाथ, प्रमुख सचिव राजस्व, प्रमुख सचिव मुख्यमंत्री, मण्डलायुक्त, जिलाधिकारी कुशीनगर के अलावा जनसुनवाई पोर्टल पर शिकायत किया है। जनसुनवाई पोर्टल पर किये गये शिकायत की जांच के लिए तहसीलदार पडरौना को नामित किया गया है। विभागीय सूत्र बताते है कि जांच को लीपापोती करने के लिए कानूनगो मदन मिश्रा और उनके पुत्र अजित मिश्रा तहसीलदार को हर स्तर से मैनेज करने मे लगे है। जबकि अभी अन्य जांच बाकी है।
नोट- मदन मिश्रा पर फर्जी तरीके से सरकारी नौकरी हथियाने का आरोप लगा है। इनके खिलाफ शिकायतकर्ता ने मुख्यमंत्री से लगायत उच्चाधिकारियों से शिकायत की है। इस प्रकरण से संबंधित मदन मिश्रा व उनके पुत्र अजित मिश्रा अपना पक्ष देते है तो उसे इस प्रकरण से संबंधित सभी खबरों मे दर्ज कर लिया जाएगा।
No comments:
Post a Comment