शादी के जिद पर अडी प्रेमिका ने प्रेमी के घर पर दिया धरना - Yugandhar Times

Breaking

Monday, November 14, 2022

शादी के जिद पर अडी प्रेमिका ने प्रेमी के घर पर दिया धरना

🔴 शादीशुदा दो बच्चो का पिता प्रेमी ने प्रेमिका से शादी करने से किया इंकार 

🔴 सोमवार को दिनभर चलती रही पंचायत 

🔴 युगान्धर टाइम्स व्यूरो 

कुशीनगर। जनपद के विशुनपुरा थाना क्षेत्र के एक गांव में प्रेमिका अपने प्रेमी से शादी करने की जिद पर अड़ी है। बताया जाता है कि रविवार की शाम प्रेमिका अपने प्रेमी के घर पहुंची। उसके दरवाजे पर बैठकर शादी की जिद पर अडिग हो गई। इसको लेकर  देर रात तक गहमा-गहमी का माहौल बना रहा। कहना न होगा कि प्रेमी दो बच्चों का पिता है। वह प्रेमिका को अपने घर में घुसने नहीं दे रहा है। सोमवार की सुबह इस मामले को लेकर दिनभर पंचायत चलती रही। एक तरफ घरवाली, वही दूसरी तरफ बाहरवाली को लेकर गांव में गहमा-गहमी बनी हुई है।

जानकारी के मुताबिक जिले विशुनपुरा थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी शादीशुदा दो बच्चों का पिता का अपने गांव की एक युवती से प्रेम हो गया था। कुछ माह पूर्व प्रेमी चंडीगढ़ कमाने गया, जहां उसने अपनी प्रेमिका को भी बुला लिया। उसने पत्नी की तरह अपने साथ रखकर शारीरिक संबंध बनाए। 

करीब चार दिन पूर्व वह अपनी प्रेमिका को लेकर गांव पहुंचा। घर आते ही उसने प्रेमिका को बरगलाकर उसकी रिश्तेदारी में भेज दिया। शनिवार को रिश्तेदार के घर से युवती लौट आई। उसने युवक से मिलकर उसके साथ रहने की बात कही। इस पर प्रेमी युवक ने उसे अपने साथ रखने से साफ मना कर दिया। इससे परेशान होकर जब प्रेमिका को कुछ नही समझ मे आया तो वह रविवार की शाम सात बजे अपने प्रेमी के घर पहुंचकर शादी की बात करती हुई जबरन घर में घुस गई। इससे युवक की पत्नी और प्रेमिका के बीच जमकर तकरार व कहासुनी हुई। अंत मे पत्नी ने पति की प्रेमिका को घर से बाहर निकाल दिया। इसके बाद प्रेमिका ने प्रेमी के घर पर ही धरना शुरू कर दिया । वह अपने प्रेमी के संग शादी की जिद पर अड़ी है। इस मामले को लेकर आसपास गांवों में भी गहमा-गहमी बनी हुई है। युवक की पत्नी ने अपने मायके के लोगों को बुला लिया है। सभी पक्षों के जुटने पर सोमवार की शाम तक पंचायत चलती रही, लेकिन कोई नतीजा नही निकला। इस संबंध में एसएचओ विशुनपुरा महेंद्र राम प्रजापति ने बताया कि किसी ने इसकी सूचना नहीं दी है। तहरीर मिलने पर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।



No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Responsive Ads Here