🔴 युगान्धर टाइम्स न्यूज नेटवर्क
कुशीनगर । सूबे अन्तर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा कुशीनगर सहित पांच एयरपोर्ट की सुरक्षा अब विशेष सुरक्षा फोर्स एसएसएफ के हवाले होगी। इसको लेकर तैयारी की जा रही हैं। सरकार ने प्रदेश के महत्वपूर्ण भवन, कचहरी, एयरपोर्ट और मेट्रो की सुरक्षा के लिए कुशीनगर समेत पांच जिलो में एसएसएफ का गठन किया है।
काबिलेगौर है कि शासन पहले चरण में विशेष सुरक्षा बल यानि की एसएसएफ को गोरखपुर, कुशीनगर, प्रयागराज, बरेली और गाजियाबाद एयरपोर्ट की सुरक्षा सौंपने की तैयारी कर रही हैं। इसको लेकर दिशा निर्देश भी जारी कर दिए गए हैं। खबर के अनुसार शासन ने कमांडेंट को पत्र लिखकर तीन माह में यह तैयारी पूरी करने के निर्देश दिए हैं। बहुत जल्द गोरखपुर, कुशीनगर, प्रयागराज, बरेली और गाजियाबाद एयरपोर्ट की सुरक्षा अब विशेष सुरक्षा बल एसएसएफ के हाथे में होगी। दरअसल उत्तर प्रदेश के गोरखपुर और कुशीनगर के साथ साथ बरेली, प्रयागराज से प्रतिदिन फ्लाइट का संचालन किया जाता हैं। अब गोरखपुर व कुशीनगर सहित इन पांच एयरपोर्ट की सुरक्षा-व्यवस्था विशेष सुरक्षा बल को सौंपा जायेगा।
No comments:
Post a Comment