🔴 पडरौना फुटबॉल क्लब तत्वावधान मे आल इण्डिया फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन
🔴 युगान्धर टाइम्स व्यूरो
कुशीनगर । पडरौना फुटबॉल क्लब तत्वावधान मे स्थानीय उदित नारायण इण्टर कालेज के मैदान में आयोजित आल इण्डिया फुटबॉल प्रतियोगिता का सेमीफाइनल मैच सोमवार को पडरौना व खैराबाद टीम के बीच खेला गया । बेहद रोमांचक मुकाबले में दोनों टीम 2-2 गोल की बराबरी पर रहीं । लेकिन टाई ब्रेकर में पडरौना की टीम ने खैराबाद पर 5 - 4 गोल की बढ़त बनाकर विजयी रही । अब फाइनल मुकाबले में पडरौना के खिलाड़ी मुजफ्फरपुर के खिलाड़ियों से भिड़ेंगे । खेल का शुभारंभ मुख्य अतिथि नगर के व्यावसायी एवं सपा नेता हैदर अली राईनी एवं विशिष्ट अतिथि कैसर जमाल टीटू द्वारा खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया गया ।
प्रतियोगिता में बेहद रोमांचक मुकाबले में पडरौना और खैराबाद की दोनों टीम 2-2 गोल के बराबरी पर रहीं । लेकिन टाई ब्रेकर में पडरौना की टीम ने विपक्षी पर 5 - 4 गोल की बढ़त बनाकर विजयी रही । इस प्रकार 1 गोल से विजई होकर फाइनल मुकाबले में पहुंच गई । अब कल पडरौना की टीम के खिलाड़ी मुजफ्फरपुर की टीम से भिड़ेंगे।इस मौके पर मुख्य अतिथि हैदर राईनी ने कहा कि खेल शरीर के लिए अति आवश्यक होता है । जबकि फुटबॉल से खिलाड़ी के शरीर के अंगों का सम्पूर्ण व्यायाम हो जाता है जिससे खिलाड़ी स्वस्थ होते हैं । मैच के मुख्य निर्णायक मकसुद अहमद , नन्द जी यादव , इकराम अली राजू , धर्म नाथ यादव ( आब्जर्वर ) रहे जबकि संचालन प्रदीप वर्मा ने किया । इस अवसर पर अहमद कमाल टीपू , उत्तर प्रदेश के टेनिस बाल के सचिव अतहर आलम लारी खुश्रू , टीपू सुल्तान , अहमद राईनी , भोलू श्रीवास्तव , परवेज , अफरोज आलम मुन्ना , मनोज सिंह , सिराज अहमद, जयशंकर शंकर लाल श्रीवास्तव, मुजम्मिल हुसैन टिपू, फैजान लारी , निजामुद्दीन खां , हारून खां , समर खां, आबिद अली, शैलेश सिंह, परशु चौहान , अजिमुल्लाह खां , समीम अहमद , इरफान आलम मंटू , दीपक जायसवाल , सैफ लारी आदि लोग मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment