जागरूकता ही साइबर क्राईम से है बचाव - डीन छात्र कल्याण - Yugandhar Times

Breaking

Friday, November 25, 2022

जागरूकता ही साइबर क्राईम से है बचाव - डीन छात्र कल्याण

🔵अपराध निरोधक समिति एवं उत्तर प्रदेश पुलिस के तत्वावधान में "साइबर क्राईम से सुरक्षा एवं बचाव" विषयक पर आयोजित संगोष्ठी

 🔴 युगान्धर टाइम्स व्यूरो   

प्रयागराज। उत्तर प्रदेश अपराध निरोधक समिति एवं उत्तर प्रदेश पुलिस के तत्वावधान में प्रयागराज के आडीटोरियम में "साइबर क्राईम से सुरक्षा एवं बचाव"विषयक पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम में साइबर के विषय विशेषज्ञ जय प्रकाश व प्रदीप यादव ने विस्तार से साइबर क्राईम से सुरक्षा एवं बचाव की विस्तार से जानकारी देते हुए कहा कि जागरूकता से ही हम साइबर क्राईम से बच सकते हैं,हम सभी को चाहिए कि अपने आसपास घट रही घटनाओं से अवगत हो कर और लोगों को जागरूक करे।

यातायात पखवाड़ा के मद्देनजर यातायात निरीक्षक संजय सिंह व मनोज सिंह ने सभी छात्रों को यातायात के नियमों का पालन करने के बारे में जानकारी दी। डीन छात्र कल्याण उमाशंकर वर्मा ने सभी अतिथियों का स्वागत एवं सचिव संतोष श्रीवास्तव ने सभी को अंगवस्त्रम, स्मृति चिन्ह तथा प्रशस्ति पत्र देकर सभी पदाधिकारियों को सम्मानित किया। कैप्टन सुनील निषाद ने उपस्थित जनसमूह को ट्रैफिक रूल्स को फालो करने का संकल्प दिलाया।

कार्यक्रम में विशेष रूप से सर्वश्री डीन नजीबल हसन, लक्ष्मी कांत मिश्र विधि सचिव,हसन ए नक़वी पर्यावरण सचिव, कैप्टन दिब्य प्रकाश गोस्वामी, विनोद त्रिपाठी, विश्वनाथ, एसपी कुशवाहा, दीपक, एसएन धूसिया, संदीप सोनी, राहुल मिश्रा,अमन कुमार, ज्योति साहू, सुशीला सहित सैकड़ों की संख्या मे छात्र मौजूद रहे।




No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Responsive Ads Here