🔴 बाइक पर तीन सवारी और बिना हेलमेट पहने कर रहे सफर
🔴 युगान्धर टाइम्स व्यूरो
कुशीनगर । जनपद में यातायात माह बेअसर नजर आ रहा है। यातायात पुलिस की चेकिंग और जागरूकता अभियान के बावजूद मनबढ लोग बेखौफ नियमों की धज्जियाँ उडा रहे हैं। हालत यह है कि लोगों को जुर्माना मंजूर है, लेकिन यातायात नियम का पालन करना मंजूर नहीं है। ऐसे लोगों के खिलाफ पुलिस प्रभावी कार्रवाई करने के बजाय मैनेज करने मे जुटी है। यही वजह है कि मनबढ युवको का हौसला बुलंद है।
काबिलेगौर है कि एक नवंबर से सूबे मे यातायात माह की शुरुआत हुई है। इसके तहत यातायात पुलिस और थानों पर तैनात पुलिसकर्मी जगह-जगह यातायात जागरूकता शिविर लगा रहे हैं। बाइक चलाते समय हेलमेट पहनने, चार पहिया चलाते समय सीट बेल्ट बांधने, अपनी लेन में चलने, वाहन चलाते समय मोबाइल पर बात न करने सहित अन्य बिंदुओं की जानकारी लोगों को दी जा रही है। ट्रैफिक जाम से निजात दिलाने के लिए ई रिक्शा और टेंपो चालकों को भी प्रशिक्षित किया गया है। बावजूद इसके जिले मे कही भी यातायात माह को लेकर कोई गंभीरता नजर नहीं आ रही है। कोरम पूरा करने के लिए कभी-कभी चेकिंग अभियान चलाकर पुलिस चालान काटने और जुर्माना वसूलने की कार्रवाई कर रही है। यातायात माह में 10 नवंबर तक पुलिस कुुल 518 वाहन चालकों का चालान करते हुए 14 लाख 15 हजार रुपये का जुर्माना लगा चुकी है।
🔴 यातायात नियमों के उल्लंघन पर ये है जुर्माना
तेज रफ्तार में गाड़ी चलाने पर - 25 सौ रुपये, बिना हेलमेट के बाइक चलाने पर एक हजार रुपये, तीन सवारी बाइक चलाने पर एक हजार रुपये, बाइक चलाते हुए मोबाइल पर बात करने पर एक हजार रुपये, गलत साइड में वाहन चलाने पर पांच सौ रुपये जुर्माना वसूलने का प्रावधान है।
🔴 एसपी बोले
पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल ने कहा कि यातायात माह के तहत लोगों को ट्रैफिक नियमों के प्रति जागरूक किया जा रहा है। लोगों से हेलमेट पहनने, सीट बेल्ट बांधने की अपील की जा रही है। इसके साथ चेकिंग करके पुलिस चालान भी काट रही है।
No comments:
Post a Comment