आश्रम पद्धति विद्यालय मे छात्रों को परोसे गये खाने मे निकला कीड़ा - Yugandhar Times

Breaking

Saturday, November 12, 2022

आश्रम पद्धति विद्यालय मे छात्रों को परोसे गये खाने मे निकला कीड़ा

🔴 आक्रोशित छात्रों ने देर रात तक किया हंगामा 

🔴 युगान्धर टाइम्स व्यूरो 

कुशीनगर।  जनपद के कुबेरस्थान थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर स्थित राजकीय आश्रम पद्धति विद्यालय की ओर से शुक्रवार की रात मे बच्चो को दिये गये खाने मे कीड़ा निकलने के वजह से छात्र आक्रोशित हो गये।  बच्चों ने देर रात जमकर हंगामा मचाया। उनका आरोप था कि विद्यालय में छात्रों के सामने परोसे गए खाने में कीड़ा निकला।छात्रों के बीच देर तक कोई जिम्मेदार नहीं पहुंचा तो उन्होंने वहां गमलों, खिड़की के शीशों और सीसीटीवी कैमरों पर जमकर अपना गुस्सा उतारना शुरू कर दिया। घंटो बाद मौके पर पहुचे कुबेरस्थान थानाध्यक्ष के काफी समझाने-बुझाने के बाद आन्दोलित छात्र शान्त हुए। 

गौरतलब है कि जिले के कुबेरस्थान थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर मे संचालित आश्रम पद्धति विद्यालय में शुक्रवार की रात बच्चों को परोसे गये भोजन में कीड़ा मिलने पर बच्चों ने कड़ा एतराज जताते हुए हंगामा शुरू कर दिया। उन्होंने खाना खाने से इंकार कर दिया। खाना बनाने वाले रसोइए से छात्रों ने दोबारा खाना बनाने की मांग की। उस वक्त किसी जिम्मेदार व्यक्ति के विद्यालय में उपस्थित नहीं होने के कारण बच्चों की इस मांग पर कोई कार्यवाही नहीं हो सकी और बच्चे उग्र हो गए। बच्चों ने जमकर हंगामा मचाया। गुस्साए छात्रों ने गमला व खिड़कियों में लगे शीशों और सीसीटीवी कैमरों को क्षतिग्रस्त कर दिया।

सूचना पाकर विद्यालय पहुंचे प्रधानाचार्य ने घटना की सूचना कुबेरस्थान थानाध्यक्ष को दी। सूचना पर विद्यालय पहुंचे कुबेरस्थान थानेदार राघवेंद्र सिंह बच्चों को शान्त करने का जिम्मा संभाले । वह अपनी गाड़ी में रखे माइक के जरिए बच्चों को समझना शुरू किए। बच्चों से बेहद संजीदगी से अपने हॉस्टल के दिनों की बात करते हुए घंटे भर की मशक्कत के बाद थानेदार ने छात्रों को शांत कराया। रात डेढ़ बजे के करीब विद्यालय से लौटे थानेदार ने बताया की बच्चो के खाने में कीड़ा निकलने के वजह से बच्चे आक्रोशित थे। एक अभिभावक की तरह बच्चों को समझाया और उन्हें अपनी पढ़ाई के दौरान की बातें बताईं तो वह शांत गए।

🔴सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो 

 राजकीय आश्रम पद्धति विद्यालय मे परोसे गए खाने मे निकले कीडा को लेकर गुस्साए छात्रों का वीडियो सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रहा है। वायरल हो रहे वीडियो में थानेदार यह कहते सुने गए कि, 'आज से कुछ दिन पहले मैं भी तुम्हीं लोगों की तरह स्टूडेंट था। तुम्हारी तरह चिल्लाता तो यहां नहीं होता मैं। तुम्हारी समस्या है ये सही बात है...।' थानाध्यक्ष के समझाने पर देर रात छात्र शांत हुए और अपने कमरों में लौट गए। कहना न होगा कि समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित इस विद्यालय में यूपी बोर्ड के माध्यम से कक्षा छठवीं से 12वीं तक के छात्रों को शिक्षा और सभी आवासीय सुविधाएं निशुल्क उपलब्ध कराई जाती हैं। कुबेर स्थान के इस विद्यालय में 359 बच्चे नामांकित हैं। शुक्रवार को लगभग तीन सौ छात्र मौजूद रहे।

🔴 समाज कल्याण अधिकारी बोले

जिला समाज कल्याण अधिकारी विपिन पांडेय ने बताया कि गुस्साए छात्रों को थानाध्यक्ष के सहयोग से शांत कराया गया। दोबारा ऐसी दिक्कत न आए इसकी व्यवस्था की गई है। उनके बस्ते, जूते आदि भी एक सप्ताह बाद मिल जाएंगे। सामानों के लिए ऑर्डर जा चुका है।





No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Responsive Ads Here