संभावित प्रत्याशियों के बैनर-पोस्टर से पटा छठ घाट - Yugandhar Times

Breaking

Monday, October 31, 2022

संभावित प्रत्याशियों के बैनर-पोस्टर से पटा छठ घाट

🔴 अध्यक्ष पद से लगायत सभासद तक ने लगाए बधाई के बैनर-पोस्टर

🔴 युगान्धर टाइम्स न्यूज नेटवर्क 

कुशीनगर । सूर्य उपासना के महापर्व छठ पूजा पर नगर निकाय चुनाव के संभावित प्रत्याशियों के बैनर-पोस्टर से छठ घाट पटा नजर आया । अध्यक्ष पद से लेकर मुहल्ला सदस्य तक के प्रत्याशियों ने अपने-अपने पोस्टर लगाकर लोगों को छठ पूजा की बधाई दी।

नगर निकाय के संभावित प्रत्याशियों और उनके सहयोगी, घाटों पर पहुंचने वाले श्रद्धालुओं की सेवा में तत्पर नजर आए। मोहल्ले से होकर छठ घाट तक जाने वाले रास्तों को भी बैनर, पोस्टर और होर्डिंग से सजा दिया गया था। घाटों पर प्रत्याशियों ने अपने-अपने तोरणद्वार भी बनवाए थे। इससे छठ घाटों की खूबसूरती बढ़ गई थी।

पडरौना नगर और आसपास में करीब 80 जगहों पर छठ घाट बनाए गए हैं। इन घाटों की साफ-सफाई से लेकर सजावट तक का काम रविवार दोपहर पूरा कर लिया गया था। छठ घाटों पर पहुंचने वाले श्रद्धालुओं, बड़े बुजुर्ग, महिलाओं और बच्चों की सुविधा के लिए व्यवस्था की गई। नगर के छठ घाटों पर नगर निकाय चुनाव के संभावित प्रत्याशियों के बैनर-पोस्टर लगाने की होड़ मची रही। अस्ताचलगामी सूर्य को आराधना देने का समय खत्म होने के पूर्व घाटों और उस तरफ जाने वाले रास्तों पर बैनर-पोस्टर लगा दिए गए थे।  इसी तरह सेवरही नगर पंचायत और उसके सीमा विस्तार वाले गांवों के छठ घाटों पर चुनाव प्रचार का असर साफ नजर आया। इन सभी जगहों पर चेयरमैन और सभासदों पदों के संभावित प्रत्याशियों के बैनर, पोस्टर और कट-आउट जगह जगह देखने को मिला। सेवरही नगर पंचायत में शिवाघाट,दमकल घाट, बाबा विंदेश्वरी दास शिव मंदिर पोखरा, कत्तौरा स्थित जालपा माता मंदिर का नहर, सुमही संतपट्टी स्थित पोखरा, दुबौली स्थित पोखरा, सिराज नगर छठ घाट, पकड़ीयार पूरबपट्टी स्थित जीन बाबा का स्थान आदि पर छठ पूजा का प्रबंध किया गया था। इन पोस्टरों को देखकर लोगों ने कहा कि उम्मीदवारों को भी छठ मैया से उम्मीद है।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Responsive Ads Here