🔴 चचेरे भाई ने हत्या
🔴 युगान्धर टाइम्स व्यूरो
कुशीनगर। जनपद के अहिरौली बाजार थाना क्षेत्र के डुमरी गांव में सोमवार को सुबह 70 वर्षीय बुजुर्ग के सिर पर कुदाल से प्रहार कर हत्या कर दी गई। हत्यारोपित चचेरा भाई बताया जा रहा है। मौके पर पहुंची पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त कुदाल बरामद कर आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है। मृतक की बहू की तहरीर पर हत्या का मुकदमा पंजीकृत कर पुलिस कार्रवाई में जुटी है।
🔴 क्या है मामला
70 वर्षीय वासुदेव शर्मा सुबह गांव में ही दूध लेने जा रहे थे। रास्ते में 75 वर्षीय मुरारी शर्मा ने आवाज देकर दरवाजे पर बुलाया। स्वजन के अनुसार मुरारी ने पहले बासुदेव का हालचाल पूछा और बगल में रखी चारपाई पर बैठने को कहा। वासुदेव के बैठते ही मुरारी अंदर गया और हाथ में कुदाल लेकर लौटा। वासुदेव कुछ समझ पाते इससे पहले उसने उनके सिर पर प्रहार कर दिया, जिससे वे जमीन पर गिर पड़े। गिरने के बाद भी आरोपित उनके पेट पर कुदाल से कई बार प्रहार किया , जिससे मौके पर ही बासुदेव मृत्यु हो गई। अचानक तेज आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे तो उन्हें घटना की जानकारी हुई। कुछ ही समय में यह खबर पूरे गांव में फैल गई। मृतक के स्वजन घटनास्थल पर पहुंचे तो खून से लथपथ बासुदेव का शव देख सन्न रह गए। सूचना पाकर मौके पर पर पहुचे एसएचओ ने शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया ।
🔴 घटना स्थल पर पहुंचे उच्चाधिकारीपुलिस ने उच्चाधिकारियों को घटना की जानकारी दी। सीओ कसया पीयूषकांत राय ने घटनास्थल का निरीक्षण किया, इस दौरान आरोपित के बरामदे से खून से सनी कुदाल मिली। वहीं गांव के बाहर बगीचे में छिपे हत्यारोपित को पुलिस दबोच लिया। उसने स्वीकार किया कि मैंने हत्या की है। वासुदेव के पास काफी खेती योग्य भूमि है, इसलिए उससे जलन रखता था। गांव के लोगों ने बताया कि आरोपित एक वर्ष से घर पर अकेले रहता था। पत्नी की मृत्यु पहले ही हो चुकी है। वहींं बेटे-बहू और दूसरे सदस्य दिल्ली रहते हैं। वासुदेव के तीन बेटों में दो की मृत्यु हो चुकी है। वे छोटे बेटे अशोक के साथ रहते थे। अशोक दिल्ली में नौकरी करते हैं। विधायक मोहन वर्मा ने पीड़ित के घर पहुंच ढांढस बंधाया। सीओ ने बताया कि हत्यारोपित मानसिक रूप से बीमार बताया जा रहा, दिल्ली से उसका उपचार चल रहा था। मृतक की बहू रीना की तहरीर पर हत्या का मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है।
No comments:
Post a Comment