🔴प्रधानाध्यापिका निलंबित
🔴 युगान्धर टाइम्स व्यूरो
कुशीनगर। जनपद के के सेवरही विकास खण्ड स्थित उच्च प्राथमिक विद्यालय मोहन बसडिला के परिसर में भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद किया गया है। शिक्षा के मंदिर मे शराब की खेप बरामद होने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया है। इधर विद्यालय की प्रधानाध्यापक को प्रथम दृष्ट्या दोषी करार देते हुए बीएसए ने निलंबित कर दिया है।
गौरतलब है कि जिले के विकास खंड सेवरही के ग्राम पंचायत मोहन बसडिला गाँव बिहार का सीमावर्ती क्षेत्र है। यहां ग्राम प्रधान द्वारा विद्यालय का बाउंड्रीवॉल का निर्माण कराया जा रहा है। सेवरही के खंड शिक्षा अधिकारी का कहना है कि प्रथम दृष्टया प्रधानाचार्य को दोषी पाते हुए निलंबन की कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने कहा किमसबसे बड़ा सवाल यह है कि आखिर विद्यालय में शराब पहुंचा कैसे है इसकी जिम्मेदारी कोई लेने से को तैयार नहीं है? इस बावत बीएसए कमलेन्द्र कुशवाहा ने कहा कि सेवरही विकासखंड के मोहन बसडिला स्थित उच्च प्राथमिक विद्यालय के प्रांगण में अवैध शराब की पेटी बरामद होने की दशा में प्रधानाध्यापक को प्रथम दृष्ट्या दोषी पाए जाने के कारण निलंबित कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि यह गांव बिहार का सीमावर्ती क्षेत्र है। प्रधान द्वारा विद्यालय में बाउंड्री वाल का निर्माण कराया जा रहा है। इस संबंध मे अपर पुलिस अधीक्षक रितेश सिंह ने कहा कि शराब मिलने की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंचकर शराब को जप्त कर जांच-पड़ताल कर रही है।
No comments:
Post a Comment