🔴 युगान्धर टाइम्स व्यूरो
कुशीनगर । जनपद के कसया थाना क्षेत्र के बाड़ीपुल चौराहे के समीप मंगलवार की देर शाम पडरौना से कसया बाजार जा रहे एक सिपाही पर युवकों ने हमला कर दिया। बताया जाता है कि युवक ने पहले सिपाही को पीटा उसके बाद चाकू से प्रहार कर जख्मी कर दिया। मौके पर राहगीर की भीड़ इकट्ठा होते देख हमलावर भाग गये। घायल सिपाही कसया सीएचसी पर अपना प्राथमिक उपचार कराने के बाद थाने में तहरीर दी। इस मामले मे पुलिस ने तीन आरोपियों को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है।
कसया थाने में तहरीर देकर कांस्टेबल आरिफ अंसारी पुत्र नाजिर अंसारी ने बताया कि उनकी तैनाती पुलिस लाइन पडरौना में है। मंगलवार की देर शाम वह अपनी शादी के लिए सामान खरीदने पुलिस लाइन से कसया जा रहे थे। बाइक लेकर वह बाड़ीपुल के पास पहुंचे। तभी पीछे से ओवरटेक करके तीन बाइक सवार तीन युवकों ने रुकने का इशारा किया। बाइक रोकते ही युवकों ने हमला कर पिटाई करने के बाद गले पर चाकू मार दिया। राहगीरों के पहुंचने पर हमलावर भाग गए। सिपाही ने बताया कि उसके द्वारा दशहरा मेला/मूर्ति विसर्जन के दौरान अनावश्यक रूप से रास्ता जाम न करने व शांति व्यवस्था से मूर्ति विसर्जन करने की बात कहने को लेकर 25 हजार का इनामिया गोलू तिवारी नाम के युवक से कहासुनी हुई थी। तब गोलू ने सिपाही की वर्दी उतरवा लेने की धमकी दी थी। इसी रंजिश में गोलू ने मंगलवार की शाम अपने दोस्तों साथ मिलकर घटना को अंजाम देते हुए गोलू ने चाकू से हमला घायल कर दिया। इस घटना में आरिफ की तहरीर पर पुलिस ने 147, 324, 504 दर्ज किया है। इस संबंध में एसएचओ कसया डॉ. आशुतोष तिवारी ने बताया कि तीन युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। घटना में शामिल अन्य की तलाश जारी है।
🔴 25 हजार का इनामी है गोलू
यहां बताना जरूरी है कि गोलू तिवारी 25 हजार रुपये का इनामी बदमाश है। यह इनाम इस पर पहले से घोषित है। बताया जाता है कि वर्ष 2020 में गोलू कुशीनगर के पूर्व विधायक रजनीकांत मणि त्रिपाठी के घर असलाह लेकर गया था उस मामले में पुलिस ने उसके विरुद्ध धारा 324 334 के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत करते हुए 25 हजार का इनाम घोषित किया था। सिपाही के मामले से पूर्व इस अभियुक्त के विरुद्ध आठ मुकदमे दर्ज हैं।
No comments:
Post a Comment