डिप्टी सीएम के सामने भिड़े विधायक और कार्यकर्ता - Yugandhar Times

Breaking

Thursday, October 20, 2022

डिप्टी सीएम के सामने भिड़े विधायक और कार्यकर्ता

🔴डिप्टी सीएम ने विधायक को दी कार्यकर्ताओं की बात सुनने की नसीहत 

🔴 युगान्धर टाइम्स व्यूरो 

कुशीनगर । सूबे के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या के कुशीनगर अन्तर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट पर आगमन के पूर्व भाजपा कार्यकर्ताओं और विधायक में खूब झड़प हुई। इस तीखी बहस का कारण था एयरपोर्ट परिसर में प्रवेश के लिए पास जारी न होना। यह तकरार यहीं नहीं रुका, डिप्टी सीएम के आगमन के बाद उनके सामने भी विधायक और कार्यकर्ता मे तू-तू मैं-मैं शुरू हो गई, जिसे देख  डिप्टी सीएम ने विधायक असीम कुमार को कार्यकर्ताओं की बात सुनने की नसीहत दी। इसके बाद देवरिया जाने के लिए कुशीनगर एयरपोर्ट पर उतरे उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य का सांसद विधायक व पार्टी कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया। यहां से मौर्य देवरिया के पथरदेवा में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने के लिए रवाना हो गए।

🔴 डीएम और एसपी की भी नहीं सुनी

दरअसल यूपी के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य देवरिया के पथरदेवा में आयोजित किसान मेला में सम्मिलित होने के लिए राजकीय विमान से कुशीनगर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पहुंचे थे। इनके स्वागत को लेकर कार्यकर्ताओं में एयरपोर्ट के अंदर दाखिल होने की जद्दोजहद हो रही थी। इसी दरम्यान कई कार्यकर्ताओं ने पास बनवाने को लेकर हंगामा शुरू कर दिया। एयरपोर्ट प्रशासन और जिला प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी भी हुई। इसी बीच कुशीनगर के तमकुहीराज से निषाद पार्टी के विधायक डॉ असीम कुमार भी पहुंच गए। कार्यकर्ताओं की झड़प विधायक से भी शुरू हो गई। यह झड़प एयरपोर्ट के अंदर तक होती रही। इसके बाद डीएम और एसपी भी बीच बचाव में उतर आए। मामला यहीं नहीं थमा, जब एयरपोर्ट पर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य का स्वागत किया जा रहा था, तो उनके सामने भी विधायक और कार्यकर्ता में झड़प और तीखी बहस होने लगी। बात यहां तक बढ़ गई कि डिप्टी सीएम ने विधायक को शांत रहने की नसीहत दी। इस पर विधायक ने अपना पक्ष रखते हुए कहा कि हम कार्यकर्ताओं की बात ही रख रहे थे।

🔴निकाय चुनाव में भाजपा का परचम लहराना है

योगी सरकार के दुसरे कार्यकाल के दौरान पहली बार कुशीनगर पहुंचे डिप्टी सीएम ने कहा कि कुशीनगर में विकास के कार्यों को आगे बढ़ाना है और निकाय चुनाव में पार्टी को जीत दिलानी है। संघ के जनसंख्या नियंत्रण पर उन्होंने कहा कि आरएसएस की बातें देश हित में हैं, वहीं लखनऊ और नोएडा में हो रही अपराधिक घटनाओं के सवाल पर डिप्टी सीएम ने कहा कि अपराध को रोका नहीं जा सकता, लेकिन अपराध करने वाला कोई नहीं बचेगा। जिला प्रशासन की ओर से उन्हें गार्ड आफ आनर दिया गया। सांसद, विधायक व कार्यकर्ताओं ने फूल माला एवं बुके देकर स्वागत किया। उपमुख्यमंत्री देवरिया के पथरदेवा में आयोजित एक कार्यक्रम में भाग लेने जाने के लिए विमान से उतरे थे।



No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Responsive Ads Here