उगते हुए सूर्य को अर्घ्य देने के साथ संपन्न हुआ छठ महापर्व - Yugandhar Times

Breaking

Monday, October 31, 2022

उगते हुए सूर्य को अर्घ्य देने के साथ संपन्न हुआ छठ महापर्व

🔴घाटो पर उमड़ी भीड, सूप मे फल-ठेकुआ सजाकर महिलाओं ने पुत्र और सुहाग की मांगी सलामती की दुआ

🔴 युगान्धर टाइम्स व्यूरो 

 कुशीनगर। लोक आस्था का महापर्व छठ सोमवार की सुबह उगते हुए भगवान भास्कर को अ‌र्घ्य देने के साथ ही संपन्न हो गया। छठ पर्व के चौथे और अंतिम दिन जनपद के शहरी व ग्रामीणों क्षेत्रो के व्रती महिलाए अपने परिजनों के साथ विभिन्न नदी घाटों और तालाबों के किनारे पहुंची और जलाशय में खड़े होकर उदयीमान भगवान सूर्य को अ‌र्घ्य दिया। महिलाओं ने छठी मइया और भगवान परम ज्योतिष से अपने पुत्र, सुहाग और परिवार की खुशियां मांगीं। इसके बाद 36 घंटे का अपने निर्जल व्रत का पारायण किया। 

गौरतलब है कि भोर से ही व्रती महिलाएं व श्रद्धालु घाट पर पहुंचने लगे। रविवार को अस्तलगामी आदिभूत को अ‌र्घ्य देने के बाद घर में भरी कोसी को भोर में घाट पर पहुंचाया गया और छठ बेदी पर गन्ने के बीच कोसी रखकर षष्टी माता व भगवान तपन की धूप दीप, नैवेद्य अर्पित कर पूजा अराधना की गई । सूर्योदय होते ही व्रतियों ने उगते हुए सूर्य को अ‌र्घ्य दिया। इस दौरान गांव से लेकर शहर तक के घाटों पर छठ पूजा के पारंपरिक व कर्णप्रिय गीत गूंजते रहे । छठ घाटों पर श्रद्धालुओं का आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा था। अर्घ्य देने के लिए व्रती महिलाएं जहां पानी मे खडी होकर हाथ मे फल आदि से भरा सूप लेकर भगवान भानु की स्तुति करते हुए उनके उदय होने का इंतजार कर रही थी वही उनके साथ गई अन्य महिलाए समूह मे छठी मइया की गीत गा रही थी। जैसे ही आकाश मे भगवान आदित्य की लालिमा छाई अर्घ्य देने का सिलसिला शुरू हो गया।

🔴 रंग- बिरंगी रोशनी से गुलजार रहा घाट

छठ महापर्व पर सोमवार की सुबह रंग-बिरंगी रोशनी में जिले भर के छठ घाट गुलजार रहे। गीतों की गूंज दूर तक सुनाई देती रही। हाथ में जल लेकर भगवान तजोरुप की ओर टकटकी लगाए पानी में खड़ी महिलाओं की श्रद्धा देखने लायक रही। ठंड में भी भगवान दीप्तमूर्ति के दर्शन के लिए महिलाओं का धैर्य नहीं टूटा। उगते हुए ओजस्कर को अ‌र्घ्य देने के बाद महिलाओं ने जलते हुए दीप पानी में प्रभावित किया। इसी के साथ छठ पूजन के तीन दिवसीय व्रत का समापन हुआ। 

🔴 छठ घाटों पर दिखा उत्साह

पडरौना नगर  छावनी स्थित पोखरा, जंगल बेलवा स्थित घाट, रामलीला मैदान स्थित पोखरा, बावली चौक स्थित पोखरा, कसया मे हिण्यावती नदी घाट, श्रीनाथ पोखरा, सपहा मे धाधी घाट, वाडी नदी घाट, सेवरही के शिवाघाट, बासी घाट, मथौली मे काली मंदिर घाट सहित जिले के सभी छठ घाटों पर व्रती महिलाओं का उत्साह देखने लायक था। घाटों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे। 

🔴 नगरपालिका की मुकम्मल व्यवस्था

छठ पर्व को लेकर नगर पालिका द्वारा मुकम्मल व्यवस्था की गई थी। सफाई, बिजली के साथ चाय  व जागरण की व्यवस्था हर वर्ष के भाति इस वर्ष भी की गई थी। व्रती महिलाओं के आने-जाने की सुविधा को लेकर आटो का भी इंतजाम किया गया था। नगरपालिका अध्यक्ष विनय जायसवाल सुबह खुद भी छठ घाट पर पहुंचे और व्रती महिलाओं की सुविधा को लेकर नपा कर्मियों को निर्देश देते रहे। इस दौरान लोगों को शुभकामनाएं भी दीं।

🔴 सुरक्षा को लेकर मुस्तैद रही पुलिस

सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस पूरी तरह से मुस्तैद रही। एसपी धवल जायसवाल ने खुद छठ घाटों का निरीक्षण कर सुरक्षा के इंतजाम को देखा और मातहतों को आवश्यक निर्देश दिए। इस दौरान पुलिस प्रशासन के लोग मौजूद रहे।

🔴 जनप्रतिनिधियों ने मांगा आर्शीवाद

छठ घाट पर जनप्रतिनिधियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराते हुए छठी मइया एंव व्रती महिलाओं से अपने राजनीति उज्जवल  भविष्य की कामना के लिए आर्शीवाद प्राप्त किया।



No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Responsive Ads Here